छत्तीसगढ़ के नए DGP
छत्तीसगढ़ में हुवा नए डीजीपी का ऐलान upsc पैनल में भेजे हुए नामों में अरुण देव गौतम को सौंपा गया पद
रायपुर :–
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक का कार्यकाल 3 फरवरी 2025 तक था जोकि अब समाप्त हो चुक है छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा जी थे जिन्हें दो बार सेवा विस्तार दिया जा चुका है ।
अरुण देव गौतम को मिली छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी DGP के रूप में पद :–
मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा डीजीपी अशोक जुनेजा के कार्यकाल के समाप्ति के तीन ips अधिकारियों का नाम UPSC पैनल को भेजा था जिसमें –हिमांशु गुप्ता –अरुण देव गौतम–पवन देव जैसे वरिष्ठ IPS अधिकारी थे जिसमें नाम फाइनल है ,तथा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा अरुण देव गौतम को नए डीजीपी का पदभार सौंपा गया ।
नीचे देखे आदेश
![]() |
Post a Comment