बर्ड फ्लू के चलते पोल्ट्री सामनों में पाबंदी के बाद भी पकाया गया चिकन 65 हजार रुपए का कटा चालान

 रायगढ़ : रायगढ़ जिले में बर्ड फ्लू के चलते चिकन तथा सभी प्रकार की पोल्ट्री फार्मों को 3 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया था जिसके बावजूद होटल में चिकन पकाना पड़ा भारी कट गया 65 हजार रुपए का चालान 



रायगढ़ :– 
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में बर्ड फ्लू के नियंत्रण के लिए एक जरूरी निर्देश जारी किया गया था जिस निर्देश की धज्जियां  होटल प्रबंधकों द्वारा उड़ाया गया है।
जिसके बाद नगर निगम की ओर से इन सभी होटलों पर चालान की कार्यवाही की गई है ।
जिसमें से तकरीबन आठ होटलों में निर्देश का उल्लंघन करने पर 65 हजार रुपए तक के चालान की कार्यवाही की गई ।


जांच दल के द्वारा किया गया औचक निरीक्षण में मिला प्रतिबंधात्मक समान :– 

रायगढ़ नगर निगम के आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय से मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि जांच दल के द्वारा होटलों पर औचक निरीक्षण किया गया जिसमें होटल प्रबंधकों के द्वारा प्रतिबंधात्मक पोल्ट्री समान पकाते हुए पाया गया जिसे जांच दल के अधिकारियों द्वारा तुरंत बंद कर इनपर चालान की कार्यवाही की गई । 

जिसमें होटल जानकी,होटल आमंत्रण,और पंजाब होटल के साथ साथ 8 होटलों में लगभग 65 हजार रुपए चालान की कार्यवाही की गई ।

साथ ही साथ सभी होटल प्रबंधकों को बर्ड फ्लू से संबंधित दिशा निर्देश देकर कड़ाई से पालन करने के लिए भी कहा ।

स्वास्थ्य विभाग ने चलाया डोर टू डोर सम्पर्क अभियान :– 
मिली जानकारी अनुसार चक्रधर नगर पोल्ट्री फार्म में कार्य करने वाले सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों का फ्लू टेस्ट कराया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई ।
तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंफेक्टेड एरिया में डोर टू डोर सम्पर्क अभियान भी चलाया गया जिससे सर्दी बुखार जैसे कोई भी समस्या होने पर तुरंत उपचार किया जा रहा है।

नगर निगम की टीम द्वारा जारी है लगातार जांच :– 
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम की टीम द्वारा लगातार जांच किया जा रहा है जिससे कोई भी होटल प्रबंधकों द्वारा प्रतिबंधात्मक पोल्ट्री समान  का उपयोग न किया जा सके  और बर्ड फ्लू को नियंत्रण में रखा जा सके ।
तथा स्वास्थ्य विभाग भी संक्रमित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी हुई है जो बर्ड फ्लू प्रोटोकॉल के चलते आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही है।

नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग ने की अपील :–
रायगढ़ जिले में आए बर्ड फ्लू के चलते नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगो के लिए अपील जाहिर किया गया है कि बर्ड फ्लू जैसे वायरस से बचने के लिए सतर्क रहे सावधान रहे और सरकार द्वारा दिए हुवे निर्देशों को पालन कर वायरल फीवर की स्तिथि में तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाकर उपचार का लाभ ले।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.