महासमुंद बारात लेकर वापिस आ रहे वाहन का फटा टायर 2 लोगो की मौत
महासमुंद : बारात लेकर वापिस आ रहे वाहन का फटा टायर दुर्घटना के दौरान दो लोगों की मौत 5 गंभीर रूप से घायल
महासमुंद :–:
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटने का मामला सामने आ रहा है जिसमें दुर्घटना के चलते 2 लोगों की मौत और 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं ।
अचानक फटा टायर :–
मिली जानकारी के अनुसार घटना महासमंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र का है जहां अचानक रात में पिकअप वाहन का टायर फटने के कारण वाहन में बैठे बारातियों में से दुर्घटना के दौरान 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए है ।
घायलों का इलाज जारी :–
मिली जानकारी के अनुसार बारात पटेवा ग्राम बरभाठा से उड़ीसा गई हुई थी वाहन जब बारात लेकर वापस लौट रही थी तब झलप इलाके के बरेकल कला के नरतोरा गांव के पास अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिससे 2 लोगों की मौत और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 112 एंबुलेंस की सहायता करने के लिए प्राथमिक उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव लाया गया ।
जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू करने के लिए आगे की कार्यवाही प्रारंभ की ।
Post a Comment