महासमुंद अगर मिल नहीं रहा मतदाता परिचय पत्र तो मतदाता केंद्र पर पहचान के लिए ले जाए ये 18 दस्तावेज
महासमुंद : अगर अपना मतदाता परिचय कही रख कर कर भूल गए है तो मतदान करने के लिए जाने ले जाए पहचान के लिए इन 18 दस्तावेजों को किया गया मान्य
छत्तीसगढ़ , महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ निर्वाचन राज्य आयोग द्वारा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव के लिए इन 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया ।
यदि आप जल्दी जल्दी में कही अपना मतदाता परिचय पत्र को रखकर भूल गए है तो इन 18 दस्तावेजों को मतदान केंद्र पर पहचान पत्र के रूप में ले जा सकते है ।
मतदाता केंद्र पर इन दस्तावेजों को ले जाने के बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा पहचान स्थापित की जावेगी :–
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन अधिकारियों के बताया गया है कि इन 18 दस्तावेजों में से किसी एक को मतदाता केंद्र पर ले जाने के बाद पीठासीन अधिकारी के द्वारा पहचान स्थापित की जावेगी ।
जिसमें
1. फोटो सहित निशक्तता प्रमाण पत्र
2. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मान्य किया हुवा वैध फोटो रहित राशन कार्ड
3. विद्यालय महाविद्यालय के द्वारा जारी किया गया फोटो रहित पहचान पत्र
4. फोटो रहित शस्त्र लाइसेंस पहचान पत्र
5. छत्तीसगढ़ के निर्वाचन आयोग के द्वारा ऑनलाइन पद्धति एसईसीएंडईआर सॉफ्टवेयर ऑनलाइन से जारी किया गया मतदाता पहचान पत्र
6. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किया गया मतदाता परिचय पत्र
7. बैंक डाकघर के फोटो रहित पासबुक को पहचान पत्र के रूप में
8.पासपोर्ट
9. आयकर विभाग द्वारा जारी फोटो रहित पहचान पत्र {Pan Card}
10. भारत सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो सहित आधार कार्ड
11. राज्य या केंद्र सरकार के स्थानीय निकाय या निजी औद्योगिक संस्थाओं में कार्यरत उनके कर्मचारियों को जारी किया हुवा फोटो रहित सेवा पहचान पत्र
12. फोटो रहित पेंशन दस्तावेज पत्र
13.मनरेगा {Job card}
14. फोटो रहित ड्राइविंड लाइसेंस
15. फोटो रहित स्वास्थ्य बीमा पहचान कार्ड {smart Card}
16. फोटो रहित स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र
17.बार कौशल के द्वारा जारी किया गया अधिवक्ताओं को फोटो रहित पहचान पत्र
18. केंद्रीय सरकार अथवा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा मान्य छत्तीसगढ़ राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किया गया फोटो रहित मार्कशीट
Post a Comment