Video: भालू का ऐसा अटैक आपने पहले कभी नहीं देखा होगा दो ग्रामीणों की मौत

 छत्तीसगढ़ में भालुओं का आतंक छाया हुआ है जिसमें दो ग्रामीणों की मौत हो गई है, भालू का ऐसा हमला लाइव आपने पहले कभी नहीं देखा होगा ,भालू ने किया वनकर्मी के ऊपर जबरदस्त हमला : Video 




कांकेर:– 

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में अभी भालुओं का आतंक हैं जहां कांकेर के डोंगरकट्टा गांव में भालू द्वारा दो लोगों को गंभीर रूप से हमला कर मौत की नींद सुलाने का मामला आया है ,ठीक इसी तरह भालू ने कांकेर जिले के एक वनकर्मी के ऊपर ऐसा जानलेवा हमला किया जिसे आप देख कर हक्के बक्के हो जाएंगे ।


भालू के हमले से पिता पुत्र की मौत वनकर्मी गम्भीर रूप से घायल :– 

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि यह मामला कोरर के ग्राम डोंगरकट्टा का है जहां भालू के द्वारा पिता और पुत्र पर गंभीर हमला कर मार दिया गया है ।

वहीं इसमें एक युवक और वनकर्मी गंभीर रूप से घायल है वीडियो में देख सकते है कि भालू के द्वारा वनकर्मी के ऊपर जानलेवा हमला किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल के लिए ले जाया गया ।


Video:– 



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.