महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों के लिए भोजन ठहरना बिल्कुल मुफ्त
छत्तीसगढ़ के नागरिक महाकुंभ प्रयागराज जा रहे हैं तो होगा भोजन ठहरना बिल्कुल मुफ्त
रायपुर,छत्तीसगढ़ :–
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में जाने के लिए छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए एक अनूठी पहल की है ,
गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है जहां , देश विदेश के सभी जगहों से लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आते है ।
छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार :–
प्रयागराज में जाने वाले छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के निर्देश द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन का निर्माण किया गया है जहा छत्तीसगढ़ी की पारम्परिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पवेलियन बन कर पूरी तरह से तैयार है ।
छत्तीसगढ़ पवेलियन में छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाले छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए खाना ,रहना सभी मुफ्त रहेंगी ,जहां ठहरने और भोजन की उत्तम व्यवस्था छत्तीसगढ़ी कल्चर के आधार पर होगी ।
कैसे दिखता है छत्तीसगढ़ पवेलियन :–
छत्तीसगढ़ पवेलियन में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति और धर्म की झलक दिखाई पड़ती है जहां गौर से बनी मुकुट और छत्तीसगढ़ की जलप्रपात ने लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनाया है,छत्तीसगढ़ पवेलियन में अंदर से छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा और उसके साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य की चार कुल( इष्ट) देवियों की तस्वीरों को स्थापित किया गया जो अंदर जाने पर छत्तीसगढ़ का गौरव महसूस करवाती है ।
छत्तीसगढ़ पवेलियन कहां स्थित है :–
धर्म नगरी प्रयागराज में महाकुंभ अमृत स्नान और आस्था की डुबकी लगाने वाले छत्तीसगढ़ के नागरिकों को छत्तीसगढ़ पवेलियन जाने के लिए मेला सेक्टर क्रमांक 06 में जाना होगा जो बघाड़ा थाना मेला के पास स्थित किया गया है ,जहां पर आपको जाने के लिए लक्ष्मी द्वार के सहारे होते हुए जाना पड़ेगा ,यहां से एकदम निकटतम पर प्रयाग का रेलवे स्टेशन है।
हवाई तथा सड़क मार्ग वाले कैसे आए :–
प्रयागराज महाकुंभ में हवाई तथा सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से दारागंज के रास्ते तथा वहां से पुराना लोहे का यमुना ब्रिज को पार करके आना पड़ेगा ।
Post a Comment