छत्तीसगढ़ की दो साल की ये छोटी बच्ची जिसे कह सकते है मिनी गूगल वायरल हो रहा है ये video

 Video:छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी में पढ़ने वाली 2 साल की चोटी बच्ची का वीडियो हो रहा है वायरल जिसे शायद कह सकते है मिनी google क्या आपको पता है देश और राज्य के बारे में ये खास जनाकरी 



छत्तीसगढ़ :– 

हमारे देश भारत को विविधताओं का देश कहा जाता है कहा जाता है की हमारे देश में टेलेंट की कमी नहीं है इसलिए यहां समय समय पर टेलेंट निकलता ही रहता है ।

ठीक वैसे ही छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के एक 2 साल की आंगनवाड़ी की बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां उस बच्ची ने मिनी google जैसे देश और राज्य के सभी gk रिलेटेड मुखियाओं का नाम एकदम बारीकी और अपने क्यूट भरी आवाज से बताया है जिसे देख कर आप भी उस नन्ही सी बच्ची के ऊपर खूब प्यार लुटाएंगे ।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की छुरा विकासखंड के अंतर्गत कुटेना गांव की रहने वाली ये मासूम प्यारी से बच्ची का नाम ट्विंकल निषाद है , एवं इस प्यारी से बच्ची के माता पिता का नाम आनंद निषाद और खुशी निषाद है जहां ये बच्ची पढ़ती है उस आंगनवाड़ी में मात्र 30 बच्चे होते है जहां ये बच्ची अपने मधुर और भोले भाले आवाज से अपनी भाषा को व्यक्त करते है।

बच्ची ने एकदम सम्मान पूर्वक बताया p.m. और c.m. ka नाम:– 

मिली जानकारी के अनुसार जब इस आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता रीना साहू ने बच्ची को देश के प्रधान मंत्री और राज्य में मुख्यमंत्री का नाम पूछा तो बच्ची ने बड़े ही आदर के साथ इनका नाम लिया ।

ठीक इसी तरह किसी ने इस बच्ची का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसे देख आपकी सारी थकान दूर हो जायेगी और आप भी इस बच्ची के वीडियो को शेयर करेंगे ।


देखे ये वायरल VIDEO:– 




कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.