महासमुंद धारदार नुकीली वस्तु से वार और मारपीट शिकायत दर्ज
महासमुंद धारदार एवं नुकीली वस्तु से मारपीट शिकायत हुई दर्ज
छत्तीसगढ़ महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में धारदार नुकीली वस्तु से मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसमे पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है ।
अपने दोस्त से बात कर रहा था युवक :–
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक राहुल यादव वार्ड नं 11 नयापारा महासमुंद निवासी ने पुलिस थाने में यह शिकायत दर्ज करवाई है की वह 2 दिसंबर तकरीबन 5.30 pm को अपने दोस्त दादू निर्मलकर के साथ मछली मार्केट आंगड़बाड़ी के पास उसकी दुकान पर वार्तालाप कर रहा था ।
धारदार नुकीली वस्तु से किया मारपीट :–
मिली जानकारी के अनुसार राहुल यादव ने पुलिस को बताया की अपने दोस्त दादू के साथ बात चीत कर ही रहा था की तभी अचानक नयापारा बुगुलु चौक का ही लड़का ओम दुबे मेरे पास आया और तू मेरी बहन के साथ बात चीत करता है करके अश्लील गाली गलौज करने लगा, मना करने पर आवेश में आकर वे हाथ मुक्के तथा झापड़ो से मारपीट करने लगा तथा अपने पास रखे अलग से धारदार एवं नुकीली वस्तु से मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा।
मारपीट में राहुल को बहुत चोटे आई है ।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
मामले की जानकारी पुलिस को देते ही पुलिस ने आरोपी ओम दुबे के खिलाफ अपराध की धारा 118(1)– बीएनएस ,296 बीएनएस, 351(2) बीएनएस दर्ज कर शिकायत दर्ज किया है ।
Post a Comment