Cg वन रक्षक भर्ती फिजिकल टेस्ट दिलाने गए युवक की अचानक मौत

 छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती परीक्षा में फिजिकल दिलाते समय दौड़ने में दौरान एक युवक की अचानक मौत



छत्तीसगढ़ :– 

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां वन रक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में दौड़ने के दौरान एक अभ्यार्थी की अचानक मृत्यु होने की खबर मिली है ।


200 मीटर दौड़ में अचानक अचेत हो गया युवक :– 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम वन रक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में महेंद्र कुमार था जो कांकेर के जंगलवार कालेज में अपनी वन रक्षक दक्षता परीक्षा देने आया था ।

जिसमे 200 मीटर की दौड़ भी शामिल थीं जब अभ्यर्थी 200 मीटर की दौड़ करना प्रारंभ किया तो अचानक ही वह अचेत होकर नीचे गिर गया जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया ।


घटना के बाद व्यवस्थाओं पर उठ रहे हैं सवाल:– 

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद वन विभाग दक्षता परीक्षा की व्यवस्थाओं के ऊपर सवाल खड़े हो रहे है जहां ऐसी घटना होने के बाद वन विभाग और इससे संबंधित अधिकारी इसकी जांच में जुट गई है , वन विभाग भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी उपायों के ऊपर सवाल किए जा रहें है । 

जिसके बाद मृतक अभ्यार्थी महेंद्र कुमार के मृत्यु का कारण जानने के लिए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे पीएमओ रिपोर्ट के लिए इंतजार किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.