छत्तीसगढ़ में पुष्पा 2 का क्रेज लुटेरों ने लूटे टॉकिज से पुष्पा 2 के कलेक्शन के लाखो रुपए
Cg में दिख रहा पुष्पा 2 का क्रेज सिनेमा घर से ही लूट लिए गए पुष्पा 2 देखने के लाखो रुपए
छत्तीसगढ़ :–
छत्तीसगढ़ में इन दिनों पुष्पा 2 का क्रेज जोरो पर है जहां पुष्पा –2 ने 4 दिनो में रिकॉर्ड तोड वर्डवाइड 800 करोड़ रुपए का नया मुकाम हासिल किया है वही छत्तीसगढ़ के दुर्ग ,भिलाई में आरोपियों ने सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर सिनेमघर से पुष्पा –2 के कलेक्शन के लाखो रुपए लूट ले गए ।
पुष्पा –2 के टिकट से हुवे कलेक्शन के लाखों रुपए लूट ले गए लुटेरे :–
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के भिलाई–3 के चरोदा पालिका के MUKTA–A सिनेमा घर में अज्ञात लुटेरों ने सोमवार की शाम यहां के सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर पुष्पा–2 के टिकटों से हुवे कलेक्शन के लगभग डेढ़ लाख रुपयों को लूट कर फरार हो गए जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी।
दर्शकों के भेष में रेकी करके लूट लिए टॉकिज :–
पुरानी भिलाई के थाना प्रभारी महेश ध्रुव के अनुसार से मुक्ता A–2 सिनेमाघर में लूट होने की शिकायत दर्ज करवाई गई हैं जहां अज्ञात आरोपियों के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर लगभग डेढ़ लाख रुपए लूट लिया गया है ,जहां सिनेमाघर के मैनेजर के द्वारा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मंगाई हुई है जिसमे दो आरोपी नज़र आ रहे हैं।
सिनेमाघर के सिक्योरिटी गार्ड से आरोपियों के बारे में पूछताछ किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के बाकी सिनेमाघरों के मुकाबले MUKTA –A–2 एकमात्र ऐसा movie theater है जो बहुत भीड़ चल रहा है,जहां अज्ञात आरोपीयों के द्वारा दर्शकों के भेष में रेकी करके लूट के इस मामले को अंजाम दिया गया है ।
Post a Comment