महासमुंद सड़क हादसे में तीन की मौत नेशनल हाइवे में दो किलोमीटर लंबा जाम
महासमुंद जिले में हुवे सड़क हादसे में तीन लोगो की दर्दनाक मौत के बाद टोल प्लाजा में शवों को रखकर परिजनों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे नेशनल हाईवे में दो किलोमीटर लंबा जाम हो गया
महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सड़क हादसे में तीन लोगो की जान जाने के बाद आज छुईपाली के टोल प्लाजा में मृतक के परिजनों के द्वारा शव को रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है ।
जिसके चलते नेशनल हाईवे रोड के दोनो साइड दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया है,जिससे नेशनल हाईवे में आवगमन करने वालो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जहां मौके पर पुलिस मौजद रहे है ।
परिजन कर रहे हैं मुआवजे की मांग :–
मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे में तीन लोगो की जान जाने के बाद परिजन छुइपाली टोल प्लाजा में मृतकों के शवों को रखकर प्रदर्शन कर रहे है , और मुआवजे की मांग कर रहे है ,जिसमे मुआवजे के लिए तत्काल अंतिम संस्कार करने के लिए एक लाख रुपए की मांग और मुआवजे के रूप में एक करोड़ रूपए और सरकारी नौकरी की मांग मुआवजे की तौर पर की जा रही है।
Bspcl ने पिकप वाहन को किराए से किया था हायर:–
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की जिस पिकअप वाहन से टकराकर तीन लोगो की मृत्यु हुई उस पिकअप वाहन को bspcl द्वार किराए से हायर किया गया है।
गौरतलब है की बीती रात टोल प्लाजा की पिकअप वाहन गलत दिशा से आ रही थी जिन्होंने मोटासाइवल सवार तीन लोगो को अपनी चपेट में ले लिया और उन तीनो को वही छोड़ भाग गए जिससे उन तीनो लोगो की मौत हो गई ।
लोगो के आक्रोश को देखते हुवे प्रशासनिक अमला को मौके पर मौजूद किया गया है ।
Post a Comment