Video: महासमुंद सुवर पालकों को मिली चेतावनी नही नही बदले स्थान तो होगी कार्यवाही
महासमुंद में सुवर पालको को मिली चेतावनी अगर शहर से किसी और स्थान नही बदले सुवर तो होगी कार्यवाही
महासमुंद में सुवर पालकों के साथ बीते कुछ दिन मीटिंग की गई जिसमे महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने महासमुंद शहर को सुवर मुक्त बनाने की बात कही
महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद शहर में अचानक सुवारो की तादाद बड़ गई जिसे जिसकी शिकायत मिलते ही महासमुंद शहर की प्रथम नागरिक महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने तुरंत इस मुद्दे पर कार्यवाही कर सभी सुवर पालकों को चेतावनी दी।
पिछले वर्ष सुवर मुक्त था महासमुंद :–
मिली जानकारी अनुसार पिछले वर्ष भी सुवारों का आतंक शहरो में देखने को मिला था जिसके कारण शहर के विनिन्न क्षेश्रो में सुवरों के कारण विभिन्न प्रकार की क्रियाएं एक्सीडेंट जैसे घटनाएं और सुवर से उत्पन्न होने वाली समस्याएं हुई थी ,जिसे देखते हुवे नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने पिछले वर्ष भी सुवारों को उनके पालकों द्वारा दूसरे स्थान में ले जाने के लिए हिदायत दी गई थी जिससे महासमुंद शहर सुवर मुक्त हो गया था ।
शहर में अचानक आ गए सुवर :–
मिली जानकारी अनुसार बीते 1,2 महीनो में शहर में अचानक सुवरो की आबादी बढ़ गई ,पिछले वर्ष इन्ही कारणों से महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष ने इनसे मुक्ति दिलाई थी इस बार भी इनकी शिकायत होने पर सुवरों के लिए तुरंत कार्यवाही की गई ।
पालिका अफसरों और सुवर पालकों की बैठक में लिया हुई कार्यवाही :–
महासमुंद में सुवरों के कारण विभिन्न प्रकार की समस्याएं उठानी पड़ती है जिसके कारण शहर वासी बहुत परेशान रहते है ।
लगातार शहर में सुवरों की आबादी बढ़ने के कारण समस्याएं पार्षद गण एवं पालिकाध्यक्ष को मिली जिसके बाद पालिकाध्यक्ष ,पालिका के अफसरों और सुवर पालकों के बीच एक बैठक कराई गई जिसमे ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग द्वारा सीधे सीधे सुवारो के खिलाफ कार्यवाही की गई जिसमे कहा गया की सुवर पालक अपने सुवारों को शहर से अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर अन्यथा इनके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी ।
Video:–
Post a Comment