महासमुंद : हत्या करके हाथ बंधी मिली लाश मिली दलदल जैसे तालाब में
महासमुंद : हत्या करके हाथ बांध कर लाश दलदल वाले तालाब (डबरी) में मिला पुलिस ने किया शिकायत दर्ज
महासमुंद :
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के महासमुंद थाना क्षेत्र के घोड़ारी में एक युवक को मारकर उसके दोनो हाथों को लाल कलर के गमछे में बांधकर उसकी लाश को एक दलदल जैसे तालाब (डबरी) में उसकी शव मिलने की खबर मिली है जिसके बाद पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है ।
पुराना पुल के नीचे दलदल तालाब (डबरी) में मिला शव :–
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 29 सितंबर 2024 की हैं जहां अज्ञात के द्वारा पुलिस को तकरीबन सुबह 10.00 am बजे सूचना दी की घोड़ारी पुराना पुल के नीचे डबरी में किसी का शव जैसा कुछ पड़ा है ।
कत्था रंग का बनियान और काले रंग का हाफ पेंट पहना था अज्ञात शव :–
जानकारी मिलने के पश्चात जब पुलिस घटना स्थान पर पहुंचा तो पुलिस ने देखा को घोडारी पुरानी पुल के नीचे डबरा के पास झाड़ियों में एक अज्ञात शव पड़ा है जोकि कत्था रंग का बनियान और काले रंग का हाफ पेंट पहना है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात शव के ऊपर मर्ग का कायम कर शव को पंचनामा करवाया है ।
![]() |
घोड़ारी पुराने पुल के नीचे एक डबरी में दोनो हाथो से बंधा हुवा मिला शव |
सिर पर गंभीर चोट के निशान एवम पीछे से दोनो हाथों को लाल गमछे से बंधी हुई मिली लाश :–
पुलिस को जांच के दौरान यह स्पष्टता मिली है की पहले अज्ञात व्यक्ति के शव को किसी अज्ञात आरोपी ने हत्या के इरादतन से उसे किसी ठोस वस्तु से मारा गया है और उसके शरीर पर चोटों के निशान भी है जिसके दोनो हाथो को पीछे से एक लाल कलर के गमछे में बांध कर पुरानी पुल के नीचे एक डबरी (दलदल वाले तालाब) में फेक दिया गया है ।
जिससे यह साबित होता है की अज्ञात के द्वारा हत्या करने की नियत से यह घटना हुई है।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घोड़ारी के पुराने पुल के नीचे एक डबरी में अज्ञात व्यक्ति की शव की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 103{1} BNS दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है ।
Post a Comment