Video: महासमुंद तालाब के पास फड़ में जुआ खेल रहे जुवारी पुलिस को देखते ही तालाब में कूदे 1 की मौत

 महासमुंद शहर के करीब एक फड़ तालाब के पास जूवा खेल रहे जुवाड़ीयों ने पुलिस को देखते ही तालाब में लगा दी छलांग एक की डूबने से हुई मौत




छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के शहर से तकरीबन 5किलोमीटर  दूर स्तिथ ग्राम खरोरा में  तालाब के किनारे चल रहे फड़ में जुवा खेलने वाले कुछ जुवाड़ियों ने पुलिस को देखते ही तालाब में छलांग लगा दी जिससे एक की डूबने से मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ महासमुंद ,ग्राम खरोरा :– 
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के शहर से तकरीबन 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम खरोरा में तालाब किनारे के एक फड़ में चल रहे जुवा ताश पत्ती खेल रहे कुछ जुवाड़ियो ने पुलिस को देखते ही फड़ के किनारे स्तिथ एक तालाब में छलांग लगा दी जिससे एक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है । 

बीते कई दिनों से जुवारियों की लग रही महफिल :– 
 मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खरोरा के इस फड़ में बीते कई दिनों से जुवारियो का महफिल लग रहा था , जिसे मुखबिर द्वारा पुलिस को जानकारी मिलते ही बुधवार देर रात तकरीबन 12 से 12.30 के आस पास पुलिस ने यहां दबिश दी जिसे देखते हुवे कुछ जुवारियों ने इधर उधर भागना चालू कर दिया तथा  तालाब में छलांग लगा दी जिससे उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई ।
पुलिस ने 9 जुवारी सहित जप्त किए नकद रकम और मोटरसाइकिल :– 
मिली जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बुधवार देर रात ग्राम खरोरा में तालाब किनारे एक फड़ में जुवारी जु़वा खेल रहे है तथा यहां जुवां खेलने के लिए आसपास के क्षेत्र के भी जुवारी आते है ,पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही तत्काल ये छापामार कार्यवाही की जिससे पुलिस ने 9 जुवारियों से 9 मोटरसाइकिल 25 हजार 400 रुपए नकद तथा सात मोबाइल को जब्त किए । 

सुबह तालाब में कूदने की जानकारी हुई परिजनों को :– 
मिली जानकारी अनुसार ग्राम खरोरा में बुधवार देर रात करीब 12.00 से 12.30 के आस पास  तालाब किनारे एक फड़ में ताश खेल रहे कुछ लोगो में से एक ग्राम खरोरा निवासी डिशिल यादव ने ग्राम खरोरा स्तिथ नया तालाब में छलांग लगा दी ,जिससे रातभर परिजन उसके घर आने का इंतजार करने लगे जिसके बावजूद भी डिशिल यादव अपने घर नही आया।
 सुबह जब डिशिल के तालाब में कूदने की जानकारी उनके परिजनों को मिली तो परिजनों तथा ग्रामीण  वासियों ने उसे खोजना प्रारंभ किया जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा डिशिल यादव की पानी में डूबने की आशंका जताते हुवे पुलिस को इसकी सूचना दी गई ।
जिससे खोजबीन करने के बाद गोताखोरों के द्वारा नया तालाब में डिशिल यादव का शव बरामद किया गया ।युवक की लाश को तालाब से निकालते हुए VIDEO:– 



त्योहार का सीजन शुरू होते ही शहर के साथ गांव गांव में जुवा खेलना हो जाता है प्रारंभ :– 

मिली जानकारी अनुसार त्योहारी सीजन शुरू होते ही शहर के साथ साथ गांवों में भी जुवारी जुवां खेलना प्रारंभ कर देते है । 
जिससे पुलिस के द्वारा इन प्रकरणों में छापा मार कर कार्यवाही की जा रही है।
जिसमे पुलिस द्वारा यह भी बताया जा रहा है की जुवां खेलने आए फड़ में अधिकांश लोग शराब के नशे में रहते है ,जिससे ग्राम खरोरा के इस फड़ में चलने वाले जुवे में अधिकांश लोग शराब के नशे में थे ,तथा तीन युवक तालाब में कूद गए थे इनके से नशे की हालत में होने के कारण एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
परिजनों ने कहा है की मारने वाले युवक ने नशा नहीं किया था।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.