महासमुंद : सही समय में नही मिला 108 की सेवा रास्ते में हुई मौत

 


महासमुंद : नवजात शिशु को सही समय पर 108 की सेवा नही मिली जिससे रास्ते में हुई मौत 


महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के तुमगाँव क्षेत्र में एक नवजात शिशु को सही समय पर 108 का सहारा नही मिला जिसके कारण उसकी रास्ते में ही मौत हो गई परिजन नवजात शिशु के इलाज के लिए भटकते रहे लेकिन 108 सही समय पर नहीं आया जिससे उस नवजात शिशु की मौत हो गई।


अचानक नवजात शिशु को स्वास लेने में हुई दिक्कत :–

मिली जानकारी अनुसार 18 अक्टूबर 2024 को तकरीबन दोपहर 3.20 के आस पास  तुमगांव के साई नमन हॉस्पिटल में ऊषा निषाद उम्र (22) वर्ष जिनकी डिलीवरी के लिए  डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके एक स्वस्थ शिशु को जन्म प्रदान करवाया ।

बच्चे की जन्म के बाद डॉक्टरों ने ही उसे अपनी निगरानी में देखरेख करने के लिए रख लिया था,परंतु कुछ समय के बाद अचानक नवजात शिशु को स्वास लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा जिससे नवजात शिशु का रंग नीला पड़ता चालू हो गया ।




सुविधाओं से लैस 108 समय पर आने के लिए असमर्थता जताई:– 

मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को स्वास लेने में दिक्कत आने लगी जिसके बाद साई नमन हॉस्पिटल तुमगांव के डॉक्टरों ने नवजात शिशु को जिला अस्पताल ले जाने के लिए हिदायत दी , परिजनों ने सभी आवश्यक सुविधाएं से उपलब्ध 108 को फोन लगाई परंतु 108 समय पर आने के लिए असमर्थता जताने लगे ।

जिसके बाद साई नमन हॉस्पिटल प्रबंधन ने अपने एंबुलेंस को बच्चे को तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाने के लिए एंबुलेंस गाड़ी प्रबंध कराई जिसके बाद स्वास लेने में दिक्कत का सामना कर रहे नवजात को जिला मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया ।


फिर से सुविधायुक्त 108 के बुलाया गया लेकिन 108 ने फिर से समय पर पहुंचने में असमर्थता जताई:– 

मिली जानकारी के अनुसार नवजात शिशु को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा प्रारंभिक जांच करने के बाद उसे रायपुर रिफर करने के लिए सूचित किया गया ,जिसके बाद परिजन पुनः 108 को फोन लगाए लेकिन फिर 108 ने पुनः समय पर पहुंचने के लिए असमर्थता जताई ।

साई नमन हॉस्पिटल के एंबुलेंस में ले जा रहे थे रायपुर :– 

मिली जानकारी के अनुसार परिजन उस बच्चे को 108 की समय पर पहुंचने की असमर्थता जताने के बाद साई नमन हॉस्पिटल के एंबुलेंस से रायपुर के जा रहे थे जिसके बाद बच्चे ने रास्ते में ही अपना दम तोड दिया ।


बच्चे की मौत के बाद साई नमन हॉस्पिटल तुमगांव के बाहर हुवा हंगामा :– 

मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मौत के बाद कुछ लोगो ने साई नमन हॉस्पिटल तुमगांव के सामने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया । 

जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया :–

मिली जानकारी अनुसार जिला हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने यह बताया की कई नवजात बच्चे ऐसे होते है जिनको गर्भाशय क्रिया के दौरान पेट के अंदर में कोई परेशानी नहीं होती है ,लेकिन कई नवजात बच्चे ऐसे होते है जो पेट से बाहर आते ही शारीरिक विकास से ग्रसित होने के कारण उनको समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.