Video: एक क्लिक में देखे महासमुंद में विराजमान गणेश जी की मनमोहक प्रतिमाएं आखिरी वाला तो एकदम गजब है

 महासमुंद का लोकप्रिय पर्व गणेश चतुर्थी आ गया है और आप इस शुभ पर्व में घर बैठे देख सकते है महासमुंद शहर में विराजमान श्री गणेश जी की विशालतम मनमोहक प्रतिमाएं 


देखे महासमुंद शहर में विराजमान श्री गणेश जी की  ये विशालतम मनमोहक प्रतिमाएं एक क्लिक में 

महासमुंद : ganesh chaturthi छत्तीसगढ़ जिले के महासमुंद शहर में श्री गणेश जी महाराज पधार चुके है जिसे सभी महासमुंद वासी श्री गणेश महोत्सव के रूप में मनाते है ।
 गणपति बप्पा महोत्सव 07 सितंबर 2024 से प्रारंभ हो गया है जिसमे आपको हम महासमुंद शहर में विराजमान श्री गणपति बप्पा जी की विशालकाय सुंदर प्रतिमाओं को दिखाएंगे ।

जगह जगह होती है स्थापनाएं :– 

ganesh chaturthi  वैसे तो भगवान गजानन स्वामी गणेश चतुर्थी पर्व में छोटे बड़े सभी रूप हर किसी के यहां विराजमान होते है भगवान गणपति छोटे बड़े सभी रूपों में पूजनीय होते है ।

इसी प्रकार भगवान गणेश जी इस बार भी महासमुंद में विभिन्न जगहों पर विशाल मनमोहक प्रतिमाओं के रूप में विराज मान है ।


 देखे वीडियो :– 



मन्नत के भगवान है गणेश जी :– 

ganesh chaturthi भगवान गणपति को मन्नत के भगवान कहा जाता है जो भी व्यक्ति सच्ची मन की श्रद्धा से इनकी प्रतिमा को विराजते है उनकी मन की सारी इच्छाएं भगवान गणपति पूरी करते है।

1.फोहारा चौक महासमुंद 


महासमुंद के ये 8 श्री गणपति जी की प्रतिमाएं सबसे गजब है आखिरी वाला तो सभी को मोह लेगा ।

2. पूनम चंद्राकर गली गंजपारा वार्ड नंबर 19 महासमुंद 

इस बार यह विशालकाय सुंदर श्री गणेश जी की प्रतिमा हर साल की तरह इस साल भी पूनम चंद्राकर गली गंजपारा वार्ड नं 19 महासमुंद में विराजमान है ।




3.हंडी पसरा वार्ड पोस्ट ऑफिस महासमुंद
हर बार की तरह इस बार भी हांडी पसरा पोस्ट ऑफिस के पास श्री गणपति जी की ये सुंदर प्रतिमा स्वेत वस्त्र धारण किए हुवे विराजमान है ।


4.रायपुर नाका रायपुर रोड वार्ड महासमुंद

इस बार बप्पा की ये सुंदर प्रतिमा रायपुर नाका रायपुर रोड महासमुंद MRF टायर के पास विराजमान है ।


5.श्री राम टॉकीज काली मंदिर गंजपारा वार्ड नं 19 महासमुंद 

 श्री राम टॉकीज काली मंदिर गंजपारा वार्ड नं 19 महासमुंद में बप्पा की ये सुंदर प्रतिमा विराजमान है जिसे देखने से ऐसा प्रतीत होता है की बप्पा सबके दुख हरने और सबको सुख प्रदान करने आए है।




6.मां महामाया पारा वार्ड नं 15 महामाया मंदिर महासमुंद


मां महामाया मंदिर वार्ड नं 15 में गणेश जी की ये सुंदर मनमोहक प्रतिमा विराजे है जिसे देखकर ऐसा लगता है की यहां प्रतिमा नही बल्कि स्वयं श्री गणेश जी महाराज विराजमान है ।


7.अंबेडकर चौक महासमुंद 

अंबेडकर चौक महासमुंद में श्री गणपति बप्पा की ये विशालकाय प्रतिमा विराजमान है इसे देखने से यह प्रतीत होता है की  स्वयं श्री नारायण अपना विराट रूप दिखा रहे है गणपति जी की यह प्रतिमा हमे महाभारत काल की ओर ले जाता है । गणपति बप्पा मोरिया।


8.थामस गली वार्ड नं 13 महासमुंद 

महासमुंद की थामस गली वार्ड नं 13 में श्री गणेश जी की ये शानदार प्रतिमा विराजमान है इस प्रतिमा में श्री शिवाजी महाराज की झलकियां सामान है ।







कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.