महासमुंद चुनाव हारने की पुरानी बात को लेकर पूर्व पार्षद की चप्पल से कर दी पिटाई

 महासमुंद चुनाव हारने जैसे पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व पार्षद पर चप्पल से पिटाई पुलिस ने दर्ज की शिकायत 


छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले मे पुरानी बात को लेकर एक व्यक्ति द्वारा पूर्व पार्षद की चप्पल से पिटाई कर दी जिसकी शिकायत पुलिस ने दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है 


महासमुंद:– मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ऐसा मामला सामने आया है जिसमे पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति द्वारा पूर्व पार्षद की चप्पल से पिटाई कर दी है।

महासमुंद भाऊ राम (साहू चाय) टी स्टॉल पर पी रहे थे चाय :–

मिली जानकारी के अनुसार अरविंद प्रहरे पूर्व पार्षद निवासी पिटियाझार वार्ड नंबर 12 ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है की वह 09 सितंबर की सुबह करीब 8.30 am को अपने मित्रो गोपाल चंद्राकर, हनीश बग्गा, गोविंद सिंह ठाकुर के साथ शहर के भाऊ राम साहू चाय टी स्टॉल पर बाहर खड़े होकर चाय पी रहे थे जहां उसे पीछे से अचानक चप्पल से सिर पर मारा गया ।


तुम्हारे कारण हारा हूं चुनाव नही छोडूंगा तुम्हे :– 

अरविंद ने बताया की वह अपने दोस्तो के साथ साहू चाय में चाय पी रहा था जिसके बाद अचानक पीछे से चप्पल से उसके सिर पर वार हुवा जब वह पीछे मुड़ कर देखा तो अजय कुर्रे ने उसे तुम्हारी वजह से चुनाव में हारा हूं मैं तुम्हे नही जाने दूंगा पुरानी रंजिश के चलते हुवे हाथ मुक्का से मारना चालू कर दिया ।

छेड़छाड़ में फसवा दूंगा अपनी गाड़ी से दबा दूंगा :–

मिली जानकारी के अनुसार अरविंद ने पुलिस को बताया की जब अजय कुर्रे ने उससे ये कहते हुवे चप्पल हाथ मुक्के से मारा तो उसके दाहिने हाथ का अंगूठा बाएं हाथ की उंगली और सर पर चोट आई है ,अजय कुर्रे के द्वारा अरविंद को पीटते देख उसके दोस्त गोपाल चंद्राकर,हनीश बग्गा,तथा गोविंद ठाकुर ने बीच में आकर बीच बचाव किया , जिसके बाद अजय कहने लगा की तुम्हे तो मैं छेड़छाड़,के केस में , जान से मरवा दूंगा या अपनी गाड़ी में दबा दूंगा बोलते हुवे कहने लगा की आज तो तुझे तेरे दोस्तो ने बचा लिया वरना आज बहुत मारा रहता तुम्हे ।


पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

मिली जानकारी अनुसार यह शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने आरोपी अजय कुर्रे के खिलाफ अपराध की धारा 115{2} BNS,296–BNS,351{2} –BNS के तहत शिकायत दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया ।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.