Cg : जंगली फूटू मशरूम तोड़ने गए व्यक्ति को हाथी ने उतारा मौत के घाट हाथी महासमुंद जिले की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़ में जंगली फूटू मशरूम तोड़ने गए आदमी को हाथी ने मौत की नींद सुलाई हाथी महासमुंद की ओर अग्रसर ?
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में जंगली फुटु मशरूम तोड़ने गए व्यक्ति की हाथी द्वारा मौत
छत्तीसगढ़ गरियाबंद फिंगेश्वर:–
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में एक व्यक्ति की जंगली फूटू (मशरूम) तोड़ने के लिए जंगल जाने से एक हाथी के द्वारा उसे मारने की खबर आई है ।
सप्ताह में तीन हाथियों के दल के कारण जारी हुवा था हाई अलर्ट:–
छत्तीसगढ़ के इन दिनों हाथियों का आतंक चल रहा है पिछले कुछ दिनो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों पर हाथियों की होने की खबर मिली है ,ताजा मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम शोरिद खुर्द का है जहां आज शुक्रवार को जंगल में फूटू (मशरूम) तोड़ने गए एक दिवव्यांग व्यक्ति को हाथी के संपर्क में आने से मौत से हाथ धोना पड़ा ।
बता दे की वन अमला के द्वारा सप्ताह भर से गरियाबंद के इस क्षेत्र में हाथी विचरण करते हाई अलर्ट जारी किया गया था इसके बावजूद आज शुक्रवार को शोरीद खुर्द के जंगल में एक हाथी के द्वारा एक दिवव्यांग की हत्या करने की खबर सामने आई ।
सुबह 3 बजे पहट से निकल गया था जंगली फूटू (मशरूम ) निकालने :–
मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर क्षेत्र के फॉरेस्ट रेंजर तरुण तिवारी के हिसाब मुताबिक मृतक कुमार 44 वर्ष निवासी शोरीद खुर्द का है जो जंगल से जंगली फूटू ( मशरूम ) निकलने के लिए सुबह 3 बजे के पहट से ही अपने घर से निकल गया था , जहां उसे जंगल में तीन दंतैल हाथी के समूह का सामना करना पड़ा हाथी देखते ही वह सायकल छोड़ कर भागने लगा जिसके बाद वह अपाहिज होने की वजह से तेज नही भाग सका जहां हाथी के संपर्क में आते ही उसे मौत से जान गवानी पड़ी,मृतक का शव उसके सायकल से 300 मीटर की दूरी पर मिला ।
बताया जा रहा है की घटना करने के बाद हाथी महासमुंद जिले की ओर अग्रसर हो गया है ।
ग्रामीणों की लग गई भीड़ :–
मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना प्रभारी कमल वर्मा ने सूचना मिलते ही अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर प्रवेश कर शव का पंचनामा कर उसे पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया ।
ग्रामीणों को घटने की जानकारी होने के बाद घटना स्थल पर भीड़ का जमावड़ा देखने को मिला ।
वन विभाग के द्वारा मृतक परिजन को आर्थिक सहायता राशि देने की तैयारी की गई।
Post a Comment