महासमुंद ओवर ब्रिज के पास एक्सीडेंट शिकायत दर्ज

 महासमुंद ओवर ब्रिज के नीचे एक स्कूटी सवार पति पत्नी को एक सफेद कलर की कार ने ठोकर मार दी जिससे स्कूटी सवार घायल हो गए 


महासमुंद ओवर ब्रिज में एक्सीडेंट  आरोपी कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज 


महासमुंद 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले  महासमुंद शहर में एक स्कूटी सवार पति पत्नी को एक सफेद कलर की हुंडई कार ने ठोकर मारकर घायल कर दिया जिसके बाद पुलिस ने हुंडई कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की ।


स्कूटी सवार पति पत्नी आ रहे थे महासमुंद :– 

मिली जानकारी के अनुसार गजेंद्र साहू ने पुलिस को जानकारी दी की वह अपने गृह ग्राम तुमगांव से अपनी धर्मपत्नी धनेश्वरी साहू के साथ महासमुंद आ रहे थे तभी उनके साथ ओवर ब्रिज के नीचे उतरते ही ये हादसा हुवा।


23 सितंबर करीब दोपहर 1 बजे की है ये घटना :– 

गजेंद्र साहू ने बताया की वह अपने गृहग्राम तुमगांव से अपनी पत्नी धनेश्वरी साहू के साथ अपने sccoty क्रमांक CG 06 GX 6394 से महासमुंद 23 सितंबर को करीब दोपहर 1 बजे  ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचे थे तभी अचानक से एक सफेद कलर की Hyundai i20 जिसका नंबर क्रमांक CG 22 T 7416 है , वह तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता हुवा उनके स्कूटी को ठोकर मार कर भाग गया तथा गजेंद्र और उसकी पत्नी धनेश्वरी साहू वही गिर गए तथा चोटिल हो गए ,घटना पश्चात उसने कार का नंबर नोट कर लिया ।


राहगीरों ने पहुंचाया हॉस्पिटल :– 

मिली जानकारी अनुसार गजेंद्र साहू के पुलिस को बताया की सफेद कलर की हुंडई कार से ठोकर लगने के बाद वे और उनकी पत्नी धनेश्वरी साहू वही गिर गए उन्हें चोटे भी आई जहां उसे ठोकर करने वाला कार भाग गया इसके बाद उन्हें राहगीरों ने उठाया और अस्पताल भी पहुंचाया ।


पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस ने आरोपी हुंडई i20 कार चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध की धारा 125{a}–BNS, 281 BNS के तहत शिकायत दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.