महासमुंद मानसून अपने आखिरी दिनों पर बढ़ा उमस लोग हुवे गर्मी और उमस से परेशान
छत्तीसगढ़ महासमुंद आज मानसून का है आखिरी दिन उमस से सभी का हालत खस्ता महासमुंद जिले में दर्ज की गई सबसे ज्यादा गर्मी और कुछ जिलों में हो सकती है बारिश मिल सकता है उमस से आराम
महासमुंद जिले में आज मानसून के आखिरी दिन सोमवार को उमस से सभी परेशान है जिसमे महासमुंद जिले में गर्मी सबसे ज्यादा दर्ज की गई है
छत्तीसगढ़ :–
छत्तीसगढ़ में इन दिनों गर्मी और उमस ने अपना पैर पसार है जिसके चलते छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में उमस से परेशान सभी लोग दिख रहे है ।
छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून का आखिरी दिन सोमवार के माना गया है इसके साथ ही मानसून के आखिरी कुछ दिनो में मौसम विभाग ने गर्मी में कुछ और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है ।
रायपुर में गर्मी की डिग्री पार:–
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने बीते रविवार को रायपुर का तापमान 34 डिग्री के पार बताया था, ठीक इसके साथ ही उन्होंने मानसून के आखिरी दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की बात कही है ।
सबसे ज्यादा महासमुंद जिले में गर्मी :–
मौसम विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ में मानसून का आखिरी सत्र चल रहा है जिसमे सोमवार को मानसून का आखिरी दिन बताया गया है ठीक इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सबसे ज्यादा गर्मी 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज की है जिसके कारण महासमुंद जिले लोग उमस और गर्मी से बहुत परेशान नजर आ रहे है ।
सरगुजा पेंड्रा में गर्मी कम :–
मिली जानकारी अनुसार मौसम विभाग के द्वारा सरगुजा पेंड्रा में तापमान में कमी रहा जहां 21.6 डिग्री सेल्यिस के साथ इन जिलों में गर्मी और उमस का प्रभाव कम नजर आया ।
बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हो सकती है बारिश :–
मिली जानकारी के अनुसार आज मानसून सत्र के आखिरी दिन बस्तर संभाग के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है ।
इन जिलों में है सूखे जैसे हालात :–
मौसम विभाग ने इस बार बारिश के सत्र में इन जिलों में औसत से भी कम बारिश दर्ज की है जिससे ये जिले सूखे के हालात se जूझ रहे है जिसमे सरगुजा, सारंगढ़–बिलाईगढ़,जशपुर बेमेतरा और दुर्ग में मानसून के खत्म होते तक औसत से भी कम बारिश दर्ज की है ।
Post a Comment