महासमुंद चोरों का ऐसा दिमाग की गुरुद्वारा तक को नहीं छोड़ा दानपेटी से ताला तोड़ चोरी कर ले गए रुपए
cg: महासमुंद जिले में चोरी में देर रात गुरुद्वारा से एक लाख रुपए की चोरी कर दी मामला सीसीटीवी में दिखाई दिया है
cg: महासमुंद में चोरों ने इस बार गुरुद्वारा को निशाना बनाया है रात के अंधेरे में दानपेटी से ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए चुरा ले गए है जिसका वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया है
महासमुंद :–
cg : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में इन दिनों चोरों ने गुरुद्वारा को भी नही छोड़ा है रात के अंधेरे का फायदा उठा कर वे चोर गुरुद्वारे के दानपेटी से ताला तोड़कर उसमें रखे रुपयों को चुराने में सक्षम हो गए ,लेकिन उन्हें ये पता नही था की उनका वीडियो CCTV कैमरा रिकॉर्ड कर रहा है।
लगभग एक लाख रुपए या उससे अधिक थे दानपेटी में :–
cg: मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बागबाहरा क्षेत्र का बताया जा रहा है की कुछ अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुवे गुरुद्वारे में रखे दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपयों को चुराने में कामयाब हो गए बताया जा रहा है की उस दानपेटी में लगभग एक लाख रुपए या उससे अधिक थे ।
मामला CCTV कैमरे में कैद :–
cg: मिली जानकारी के अनुसार यह मामला CCTV कैमरे में कैद हो गई जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने CCTV footage खंगालना प्रारंभ कर दिया है जिसके बाद पुलिस साथनीय लोगो से
Post a Comment