छत्तीसगढ़ में होने वाली पंडित प्रदीप जी मिश्रा की कथा अब होगी इस दिन VIDEO
Pandit Pradeep Mishra :छत्तीसगढ़ मुंगेली लोरमी की कथा जो 2 अगस्त से 8 अगस्त के बीच होने वाली थी वो अब होगी ऑनलाइन गुरुजी ने खुद यह बात बताई देखे : video
पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले जिनकी कथा छत्तीसगढ़ के मुंगेली लोरमी में 2 अगस्त से 8 अगस्त तक होने वाली थी वो ऑफलाइन कैंसल होने के कारण अब ऑनलाइन होगी : VIDEO
Pandit Pradeep Mishra मुंगेली लोरमी छत्तीसगढ़ : लोरमी पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले जिनकी कथा मुंगेली के लोरमी में 2 से 8 अगस्त तक होनी थी वो अब स्थगित कर दी गई है साथ ही गुरुजी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सबको ऑनलाइन आकार ये कथा के बारे में जा करी दी है ।
क्यू नही मिली अनुमति :–
Pandit Pradeep Mishra:छत्तीसगढ़ मुंगेली लोरमी में विश्व विख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले जिनका कथा 2 अगस्त से 8अगस्त तक छत्तीसगढ़ के मुंगेली लोरमी में होना था जोकि सहमति नहीं मिलने के कारण स्थगित कर दिया है ।
हाथरस जैसी हो सकती है घटना ?
Pandit Pradeep Mishra:मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली लोरमी में नगर के युवाओं के तत्वाधान में होने वाली श्री शिव महापुराण कथा के लिए लोमरी के खेतों में प्रदेश का सबसे बड़ा डोम बनाया गया था जिसमे लगभग कथा की पूरी तैयारी हो चुकी थी ।
समिति के हिसाब से प्रशासन ने वहां निरीक्षण भी किया लेकिन इस स्थान पर बिजली पानी सहित 6 विभागो की सहमती होना बहुत आवश्यक था जिसमे प्रशासन को निरीक्षण के दौरान कई विभागो से सहमति नहीं मिली, जिसके बाद कार्यक्रम आयोजन ने अपने द्वारा कथा करवाने के लिए भांसक प्रयास भी किए लेकिन इसके बावजूद विभागों से सहमति नहीं मिली ,जिसके बाद यह कथा को स्थगित कर दिया गया ।
तेज बारिश की है चेतावनी :–
Pandit Pradeep Mishra: मिली जानकारी के अनुसार जिस दिन से पंडित जी कथा शुरू होने वाली है उसी दिन से मौसम विभाग ने लगातार तेज बारिश होने की संभावना बताई है। चुकी लोरमी का वह स्थान जहां कथा होनी है वह एक विशाल खेत को पाट कर बनाया है जिसके कारण हाथरस जैसी घटना होने का अनुमान है इसी का कारण प्रशासन ने यहां कथा के संबध में नामंजूरी दे दी ।
पंडित जी ने दी जानकारी कथा होगी ऑनलाइन देखे वीडियो :–
Pandit Pradeep Mishra: मिली जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को यह अवगत कराया की लोरमी छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से 8 अगस्त तक होने वाली श्री शिव महापुराण की कथा अब ऑनलाइन 1.00 बजे से 4.00 बजे तक होगी ।
देखे वीडियो :–
Post a Comment