महासमुंद शराब के नशे में अश्लील गाली गलौज मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

 महासमुंद  में एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में अश्लील गाली गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस ने दर्ज की है 


महासमुंद के ग्राम खरोरा में एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में अश्लील गाली गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है ।



महासमुंद : ग्राम खरोरा महासमुंद के ग्राम खरोरा में एक व्यक्ति द्वारा सिटी कोतवाली में शराब के नशे में गाली गलौज मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज हुई है ।

खरोरा : मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद ग्राम खरोरा कुर्मी पारा निवासी लक्ष्मी नारायण चंद्राकर ने सिटी कोतवाली में यह शिकायत दर्ज करवाई है की 30 जुलाई 2024 को लगभग 11.30 के आस पास वह अपने घर में था अचानक उसे अपने घर के बाहर अपना नाम लेकर गंदी गंदी अश्लील गाली देने की आवाज सुनाई देती है , जब वह बाहर जाता है तो देखता है खरोरा गांव का ही करन सतनामी उसे शराब के नशे में गंदी गंदी गाली देता है और कहता है की कब तक अपनी बेटी को मुझसे बचाएगा तू यह कहते हुवे लक्ष्मी नारायण चंद्राकर के साथ हाथ मुक्के से मारपीट चालू कर देता है ।

मारपीट में लक्ष्मी नारायण है चोटिल दी जान से मारने की धमकी :– 

मिली जानकारी के अनुसार करन सतनामी शराब के नशे में गंदी गंदी गाली गलौज देने के बाद लक्ष्मी नारायण को कहता है की तू मेरा क्या बिगाड़ लेगा और हाथ मुक्के से मारपीट चालू कर देता है जिससे लक्ष्मी नारायण चोटिल हो जाता है ।

इसके साथ ही लक्ष्मी नारायण ने पुलिस को यह भी बताया की करन सतनामी ने जाते जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली है ।


पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

लक्ष्मी नारायण चंद्राकर के द्वारा सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 115(2)–BNS, 296–BNS, 351(2)–BNS दर्ज कर इस मामले को पंजीबद्ध किया है ।



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.