महासमुंद सब्जी मार्केट से मोटरसाइकिल चोरी

महासमुंद बिन्नी बाई सब्जी करके महासमुंद से एक व्यक्ति की हुई मोटरसाइकिल चोरी शिकायत दर्ज 

the bike thief बिन्नी बाई सब्जी मार्केट से फिर हुई मोटरसाइकिल चोरी सब्जी लेने गया था युवक 



महासमुंद:  मिली जानकारी अनुसार  सब्जी मार्केट से एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है जिसमे सिटी कोतवाली में चोरी की शिकायत दर्ज हुई है ।


घर के लिए सब्जी लेने गया था युवक :– 

the bike thief : महासमुंद मिली जानकारी अनुसार कुम्हार पारा महासमुंद के रहने वाले मोहित वंशे ने पुलिस को सूचना दी की वह CG 06 GA 5738 Honda Shine में 18 अगस्त की शाम तकरीबन 5.25 pm शाम को घर के लिए सब्जी लेने गया था ।

रोड के किनारे खड़ा किया था अपना मोटरसाइकिल :– 

 the bike thief मोहित वंशे ने पुलिस को बताया की वह मोटरसाइकिल को रोड के किनारे में लॉक करके अंदर गया था तकरीबन 5.25 pm को वह मार्केट में प्रवेश किया खरीददारी करने के बाद लगभग 5.50 pm को जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल रखी हुई जगह पर नही है आस पास ढूढने के बाद भी उसे अपनी मोटरसाइकिल नही मिली। 


पुलिस ने शिकायत दर्ज की :– 

 the bike thief  मिली जानकारी अनुसार महासमुंद कुम्हार पारा निवासी मोहित वंशे को जब आस पास ढूढने पर अपनी मोटरसाइकिल नही मिली तब उसने 23 अगस्त को महासमुंद थाना में अपनी इस्तेमलाई मोटरसाइकिल की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई जिसमे उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक – CG–06–GA– 5738– इंजन नंबर–  JC36E73210220 –चेचिस नंबर – ME4JC36KAE7366418 जिसकी कीमत तकरीबन 20000 रुपए है,।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा BNS,302(2) के तहत शिकायत दर्ज करके मामले को संज्ञान में लिया है ।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.