महासमुंद सब्जी बेचने वाले को पत्थर से मारकर किया लहूलुहान

vegitable seller   महासमुंद में सब्जी बेचने वाले एक व्यक्ति को पत्थर से मारकर किया लहूलुहान मामला हुवा दर्ज 

महासमुंद नया रावण भाठा सब्जी बेचने वाले एक व्यक्ति को  रोड पर  पड़े पत्थर से मारकर किया लहूलुहान  शिकायत हुई दर्ज ।




vegitable seller महासमुंद :– महासमुंद वार्ड नंबर 30 नया रावण भाटा निवासी कार्तिक राम साहू मिली जानकारी अनुसार कार्तिक राम साहू जो कृष्णा मंदिर के सामने नया रावण भाठा में सब्जी बेचता है उसे एक नशे में धुत शक्श ने रोड पर पड़े पत्थर से मारकर लहूलुहान कर दिया जिसकी शिकायत पुलिस ने दर्ज की ।

गाली क्यू दे रहा है मत दे :– 

मिली जानकारी अनुसार नया रावण भाठा निवासी कार्तिक राम साहू जो कृष्णा मंदिर नया रावण भाठा के किनारे सब्जी बेचता है उसने पुलिस को बताया की 24 अगस्त करीब शाम के 4.00 बजे के आस पास जब वह अपनी दुकान पर सब्जी बेच रहा था उसी समय मोहल्ले का ही राजाराम जलक्षत्री शराब के नशे में धुत था और मोहल्ले में गंदी गंदी अश्लील गाली दे रहा था कार्तिक राम ने माना करने के बाद राजाराम ने उसे तू कौन होता है मुझे मना करने वाला मेरा क्या कर लेगा कहकर आवेश में आ गया ।


पत्थर से कर दिया लहूलुहान :– 

vegitable seller मिली जानकारी के अनुसार राजाराम के आवेश में आते ही उसने सड़क पर पड़े पत्थर से कार्तिक राम को जोर से सिर पर दे मारा जिससे उसके सिर पर चोट आ गई और अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा ।

मामले में बीच बचाव करने आए अशोक पाल और आस पास के लोगो ने सब देखा है जिसकी शिकायत कार्तिक राम साहू ने पुलिस से दर्ज कराई ।


पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

vegitable seller मिली जानकारी अनुसार पुलिस थाना महासमुंद में कार्तिक राम साहू के द्वारा पत्थर से मारपीट कर चोटिल करने की खबर मिलने पर महासमुंद सिटी कोतवाली ने आरोपी राजाराम जलक्षत्री के विरुद्ध अपराध की धारा 115 {2}-BNS– 296-BNS– 351{2}-BNS के तहत शिकायत दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है ।



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.