महासमुंद पिछले बार दीवाल तोड़ कर की थी चोरी इस बार ऊपर छत तोड़ कर दिया अंजाम : VIDEO
महासमुंद में एक कंप्यूटर & मोबाइल दुकान में अज्ञात आरोपियों ने चोरी करने का नया तरीका निकाला है । पिछली बार अज्ञात आरोपियों ने पीछे की दीवाल तोड़ कर यहां चोरी की थी लेकिन इस बार तो ऊपर का छत तक को नहीं छोड़ा : VIDEO
महासमुंद ग्राम लभरा खुर्द में एक कंप्यूटर & मोबाइल दुकान में छत की खिड़की तोड़कर चोरी करने का वीडियो सामने आया है जिसमे अज्ञात आरोपी CCTV footage में कैद होते हुवे नजर आ रहा है।
महासमुंद : ग्राम लभरा खुर्द महासमुंद के ग्राम लभरा खुर्द में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे लोग यह सोच में पड़ गए है की अपने दुकान की सेफ्टी आखिर किस तरह से करे ।
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद नया रावण भाटा निवासी कुंभू जलछत्री ने बताया की महासमुंद के ग्राम लभरा खुर्द में उनका सड़क किनारे विनोद कंप्यूटर& मोबाइल के नाम की दुकान है जिसे उनके छोटे भाई विनोद और स्वयं चलाते है ।
जहां 25 जुलाई 2024 की रात को वे दुकान को बंद करके जाते है अगले दिन जब वे दुकान खोलने सुबह आते है तो देखते है की ऊपर छत की खिड़की टूटी हुई है जब वे दुकान खोल कर देखते है तो दुकान पता लगता है की दुकान में चोरी हो गई है । पूरा मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है जहां अज्ञात आरोपियों ने तकरीबन रात के 1.00 या 2.00 बजे के आस पास उनके दुकान की छत की खिड़की तोड़कर 5 मोबाइल एवं नकदी लेकर फरार हो गए ।
![]() |
महासमुंद विनोद कंप्यूटर & मोबाइल : जहां चोरी हुई थी |
पिछले वर्ष दुकान की दीवाल तोड़ कर हुई थी चोरी :–
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद ग्राम लभरा खुर्द के विनोद कंप्यूटर & मोबाइल दुकान के संचालक कुंभु जलछत्रि ने बताया की इससे पहले पिछले वर्ष में दुकान की दीवाल को तोड़ कर चोरी की गई थी , जिसके बाद शिकायत करने पर दुकान के सामने ही ग्राम लभरा खुर्द के लोग पकड़ में आए थे । अब की बार अज्ञात अपराधियों ने चोरी करने का नया तरीका निकाल कर हमे अचंभित कर दिया है क्युकी हमने दुकान की सेफ्टी के लिए इसमें CCTV camera सहित अन्य उपकरण लगाए हुवे है । मामले की विवेचना की जा रही है ।
दुकान में चोरी करते अज्ञात आरोपी CCTV कैमरे में कैद देखे : VIDEO
Post a Comment