रायपुर बेरहमी से पीटने वाले गुंडों की अभी तक नही हुई है गिरफ्तारी दे रहे है धमकी पे धमकी

 रायपुर : कुछ दिन पहले गरीब ई ऑटो रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है । साथ ही उन्ही बदमाशो का एक और नया वीडियो सामने आया है जिसमे वो 50000 पचास हजार मांगने की धमकी दे रहे है : VIDEO 


रायपुर गरीब ई रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई करने के बाद रायपुर के बदमाशो को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नही किया है और अभी फ़िर से उन्हीं बदमाशो का नया वीडियो सामने आया है 


रायपुर रामनगर गुढ़ियारी:– 

रायपुर के रामनगर गुढ़ियारी से कुछ दिनों पहले एक गरीब ई रिक्शा ऑटो चालक को बेरहमी से पीटने का वीडियो आया था और अब अभी एक दुकान चालक से पचास हजार रुपए मांगने का वीडियो सामने आ रहा है ।


जनता पूछ रही है की अभी तक क्यू नही हुई उन बदमाशो की गिरफ्तारी :– 

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर गुढ़ियारी का ये मामला है जिसमे बदमाशो के साथ साथ अब लोग प्रशासन से भी परेशान हो गए है की अभी तक ये लोग उन बदमाशो को गिरफ्तार क्यू नही किए है ।

इन परेशानी के कारण रायपुर रामनगर गुढ़ियारी की पब्लिक कैसे त्रस्त है धमकी देकर 50 हजार की किए है मांग  देखे : VIDEO

कुछ दिनों पहले जो गरीब ई रिक्शा ऑटो  चालक की पिटाई हुई थी सुनिए उनकी बात : Video




कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.