महासमुंद दुकान विवाद में सगे भाई ने भाई को दी जान से मारने की धमकी

 महासमुंद में दुकान विवाद के चलते सगे भाई ने भाई को जान से मारने की धमकी दी है इसके साथ ही पुलिस ने शिकायत दर्ज की है ।


महासमुंद स्टेशन रोड स्थित ओम एंपोरियम में दुकान विवाद के चलते भाई ने भाई को जान से मारने की धमकी दी है 


महासमुंद : मिली जानकारी अनुसार महासमुंद सिटी कोतवाली में एक व्यक्ति द्वारा अपने ही भाई के प्रति गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का शिकायत दर्ज करवाया है ।

 ओम एंपोरियम महासमुंद :– 

मिली जानकारी के अनुसार कुशलचंद जैन ने पुलिस को बताया है की ओम एंपोरियम नाम की एक दुकान रेलवे स्टेशन रोड महासमुंद में उसके भाई उमेशचंद के साथ स्वामित्व में स्तिथ है ।

दोनो भाईयों के मध्य दुकान को लेकर चल रहा है विवाद :–

मिली जानकारी के अनुसार कुशलचंद जैन ने पुलिस को बताया है की स्टेशन रोड महासमुंद में ओम एंपोरियम नाम का एक दुकान उसके और उसके है उमेशचन्द के नाम से स्वामित्व में है जोकि कुछ समय से दुकान के नाम से दोनो के बीच विवाद चल रहा है ।

कुशल ने यह भी बताया की 27 जुलाई 2024 को करीब दोपहर के 1.00 भी वह दुकान में काउंटर में खड़ा था तथा दुकान में आए ग्राहक तैशीफ अली शेख एवं शशांक जैन से बात कर रहा था ।

इतने में ही उसका भाई उमेशचंद काउंटर के पास आ गया और कुशलचन्द को गंदी गंदी मां बहन की गाली देने लगा और कहने लगा की तू ग्राहकों से बात नहीं करेगा ।

जिसके बाद कुशल ने अपने भाई उमेशचंद को गंदी गंदी गाली देने से मना किया मना करने के बावजूद उमेश ने अपने भाई कुशलचंद को जान से मारने की धमकी दे डाली ,और इसके साथ ही उसे झूठे मामले में जेल भेजने की भी धमकी दी ।


पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

मिली जानकारी के अनुसार वहां खड़े ग्राहक तैशिफ अली शेख और शशांक जैन ने बिचबचाव करने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज करवाने के आरोपी के ऊपर अपराध की धारा 296–BNS, 351(2)–BNS दर्ज करके मामले की विवेचना की है ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.