महासमुंद मछली मार्केट नयापारा से बाइक चोरी

महासमुंद : लेने गया था सब्जी चंद मिंटो में हो गई बाइक चोरी 


 महासमुंद मछली मार्केट नयापारा में सब्जी लेने गए  एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल हो गई चंद मिंटो में चोरी ।


महासमुंद : महासमुंद के मछली मार्केट नयापारा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति सब्जी लेने मार्केट जाता है कुछ ही मिंटो में उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो जाती है ।

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के खैराभाटा निवासी रामकुमार देवांगन महासमुंद के ही आदित्य मोबाइल शॉप में काम करता है ।

जहां वो 26 जुलाई 2024 को दोपहर 12.00 से 1.00 बजे के आस पास सब्जी खरीदने मछली मार्केट जाता है जहां उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है ।

सब्जी मार्केट के बाहर रोड किनारे खड़ा किया था मोटरसाइकिल :– 

मिली जानकारी अनुसार महासमुंद ग्राम खैराभाटा निवासी रामकुमार देवांगन 26 जुलाई को सब्जी खरीदने मछली मार्केट नयापारा जाता है जहां उसने अपनी मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 GD4020  को  सड़क के किनारे खड़ा करके अंदर सब्जी लेने चला जाता है दोपहर करीब 1.00 बजे सब्जी लेकर वापस आने के बाद वो अपनी मोटरसाइकिल को रखे हुवे जगह पे नही पाता है एवं आस पास संभावित जगहों पर तलाश करता है लेकिन उसके बावजूद उसकी मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक CG 06 GD4020 कहीं दिखाई नही पड़ती है ।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

प्रार्थी ने पुलिस को बताया की उसकी मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना मेहरून कलर  क्रमांक CG 06 GD4020 चालू मोटरसाइकिल जिसकी कीमत तकरीबन 9000 होगी जिसे मछली मार्केट नयापारा महासमुंद से अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी करके ले जाया गया है ।

पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 303(2)–BNS पंजीबद्ध कर विवेचना की है ।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.