महासमुंद कांग्रेसी नेता के ऊपर दुष्कर्म का आरोप

महासमुंद : कांग्रेस नेता पर दुष्कर्म करने का आरोप,मगर इंस्पेक्टर ने नही लिखा पीड़िता की शिकायत , कर दी देरी जिसमे इंस्पेक्टर के ऊपर आ गई आफत 

महासमुंद कांग्रेस नेता के ऊपर पीड़िता के ऊपर दुष्कर्म करने का आरोप , टी आई ने पीड़िता की शिकायत लिखने के लिए कर दी लापरवाही , भुगतना पड़ा टी आई को हुवा सस्पेंड । 


महासमुंद : महासमुंद जिले में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही बरतने का मामला सुनने को आया है मिली जानकारी के अनुसार निलंबित टी आई नाम शैलेंद्र नाग को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है ।
सस्पेंड होने की अभी कोई आदेश जारी नही हुवा है लेकिन यह जानकारी मिले पुलिस के सूत्रों के हिसाब से बताया जा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार टी आई शैलेंद्र नाग को पीड़िता की शिकायत दर्ज नहीं करने देरी करने व लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।

क्या था ये मामला :– 
महासमुंद मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के कोमलाखन का ये मामला है जिसमे पीड़िता के थाने जाने के बाद उसे बहुत देर बैठाया गया और उसका एफआईआर भी नही लिखा गया ।
पीड़िता का आरोप – मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का आरोप है की कांग्रेसी  नेता आरोपी उत्तम राणा , के खिलाफ उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन ,पुलिसकर्मियों ने उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उनको बहुत देर तक थाने में बैठाए रखा । पीड़िता ने इसकी शिकायत टी आई तक को करनी चाही लेकिन टी आई ने भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई ।


नए कानून के तहत हुई कार्यवाही :– 
महासमुंद जिले के कोमाखान क्षेत्र में पुलिस के लापरवाही बरतने का मामला आया है ।
जिसमे नए कानून के तहत कांग्रेस नेता आरोपी उत्तम राणा ,को एक महिला के दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया गया है । 
और टी आई शैलेंद्र नाग को समय सीमा का पालन नहीं करने और शिकायत के लिए लापरवाही बरतने के लिए एसपी आशुतोष सिंह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

मीडिया की खबर आने के बाद हुई कार्यवाही में तेजी :– 
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के कोमाखान क्षेत्र में कांग्रेसी नेता आरोपी उत्तम राणा को पीड़िता से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस को पीड़िता द्वारा कर रहे ये लापरवाही की खबर जब मीडिया को मिली तब पुलिस ने आनन फानन में आरोपी कांग्रेस नेता उत्तम राणा को गिरफ्तार  कर  टी आई शैलेंद्र नाग को सस्पेंड करने की सामने आई ।
फिलहाल पुलिस द्वारा अभी इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.