महासमुंद के मौहारी भाटा से लापता हुवे नाबालिक बालक पुलिस को मिला

 Mahasamund: महासमुंद पुलिस ने बरामद किया मौहारी भाटा महासमुंद से लापता हुवे नाबालिक बालक को 


छत्तीसगढ़ महासमुंद की पुलिस ने मौहारी भाटा महासमुंद से लापता हुवे नाबालिक बालक को सही सलामत बरामद किया ।


Mahasamund: मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के मौहारी भाटा निवासी प्रार्थी नीलकमल ध्रुव पिता स्वर्गीय संतराम ध्रुव ने 16/06/2024 को महासमुंद थाना सिटी कोतवाली में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की उसका एक ममेरा भाई जिसकी उम्र 11 वर्ष 08 महीना है और वो मोहारी भाटा महासमुंद का निवासी है ।

जिसमे प्रार्थी बताते है की 16/06/2024 को घर से बिना बताए कही चला गया है को अभी तक घर आया नही है ।

एवं संदेह होने पर नाबालिक बालक को अज्ञात आरोपी अपने साथ बहला फुसलाकर अपहरण करके  ले जाया गया है ।

प्रार्थी के इस रिपोर्ट को  महासमुंद थाना ने अपराध/धारा 363 भाद0 पंजीबद्ध करके पुलिस ने उसे बहुत गंभीरता से लिया ।

पुलिस अधिक्षक ने मामले को लिया गंभीरता से :– 

महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुवे चार पुलिस की टीमों का गठन किया जिसमे सभी चारो टीमों के कार्य अलग अलग थे । सभी चारो टीमों को अलग अलग दिशाओं में भेजा गया जहां सीसीटीवी फुटेज और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके लापता नाबालिक बच्चे तथा अज्ञात अपहरण कर्ता के ऊपर जानकारी को एकत्रित करने का कार्य प्रारंभ किया गया ।

CCTV footage के जरिए खल्लारी पहुंची पुलिस की टीम :– 

महासमुंद मौहारी भाटा में एक नाबालिक के लापता के केस को पुलिस ने बहुत गंभीरता से लिया जिसे वह घटना के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुवे खल्लारी पहुंचे जहां इस लापता नाबालिक बालक की फोटो दिखाकर पता साजी की जा रही थी।




मुखबिर से मिली सूचना :– 

उक्त लापता नाबालिक  बालक को पता साजी करने के दौरान पुलिस को मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई की  उक्त यह बालक को खल्लारी रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था जिसके बाद पुलिस ने खल्लारी रेलवे स्टेशन जाकर उक्त बालक को रेलवे स्टेशन के बाहर सही सलामत ढूंढ निकाला जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बच्चे के माता पिता को सौप दिया । प्रकरण की विवेचना अभी जारी है ।

आम आदमियों के द्वारा अपनी घर की सुरक्षा के लिए लगाए गए CCTV camera से बहुत मिली राहत :– 

महासमुंद पुलिस के मौहारी भाटा से  11 साल के नाबालिक बालक के लापता हुवे जाने की पता साजी करते वक्त महासमुंद के आम लोगो के घरों में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से बहुत मदद मिली क्युकी पुलिस इन सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बच्चे द्वारा साइकिल की सहायता से जिस जिस रास्तों में जाया गया है उस उस रास्तों में सीसीटीवी कैमरों से देखा गया है जिससे महासमुंद पुलिस को बच्चे को ढूढने में काफी सहायता प्राप्त हुई ।

महासमुंद पुलिस द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहे नागरिकों से की अपील :– 

महासमुंद पुलिस द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों के लिए एक अपील की है की वह अपने घरों में अच्छी से अच्छी क्वालिटी वाला सीसीटीवी कैमरा लगवाए और अपने वाहनों के आगे पीछे के नंबरों को अच्छी तरह से नंबर लिखवाना प्रारंभ कर ताकि होने वाली भयंकर घटनाओं को तथा अपराधो को आम जनता की सहायता से रोका जा सके जिसमे पुलिस की भी खूब भूमिका रहे ।








कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.