छत्तीसगढ़ रायकोना का महाठग शिवा साहू गिरफ्तार

 रायकोना : छत्तीसगढ़ रायकोना के 2 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी करने वाले छत्तीसगढ़ के महाठग शिवा साहू गिरफ्तार 


हर महीना 30% ब्याज और 8 महीनो में पैसा डबल करने का वादा करने वाले छत्तीसगढ़ रायकोना के महाठग शिवा साहू और उसके 7 साथी अब पुलिस की गिरफ्त में ।


रायगढ़/सारंगढ़ : छत्तीसगढ़ रायकोना के महाठग शिवा साहू को आखिरकार सारंगढ़ जिले के सरसिवा पुलिस ने पकड़ ही लिया । शिवा साहू 2 करोड़ 26 लाख रुपए ठगी के मामले में फरार था जिसे सारंगढ़ की सरसीवा पुलिस ने पकड़ लिया ।

क्या था शिवा साहू का मामला :– 

छत्तीसगढ़ के रायकोना में रहने वाले शिवा साहू जोकि बहुत ही जल्द अमीर हो गया था  छोटे से उम्र में ही वो अरबपति बन गया था महंगी महंगी गाडियां, आलीशान घर ,गर्लफ्रेंड के नाम पर करोड़ों की जमीन , यह सब लोग जब देखते थे तो उनके मन में हमेशा यह ख्याल आता था की ये ऐसा क्या काम करता है जो राजा महाराजा की तरह जिंदगी जी रहा है ।

दरसल शिवा साहू का काम लोगो का विश्वास जीत कर उनसे पैसे ऐंठने का था वो लोगो से पैसे लेकर उनके पैसों को शेयर मार्केट और कृप्टो करेंसी में लगाने का दावा करता था ।

और साथ ही वो लोगो को यह विश्वास भी दिलाता था की हर महीने 30% ब्याज और 8 महीनो में पैसों को डबल करने का वादा करता था ।

सौरभ अग्रवाल : दरसल सौरभ अग्रवाल ने 09 मार्च 2024 को सरसिवा थाना में शिवा साहू और उनके अन्य साथियों के खिलाफ 02 करोड़ रुपए  08 महीने में डबल एवं 30% प्रॉफिट देने का दिखाधड़ी किया था ।

ठीक इसी प्रकार 10 मई 2024 को शिवा साहू और उसके साथियों के खिलाफ गिरवल निराला ने पैसा 08 महीनो में डबल कर और हर महीने 30 % प्रॉफिट देने का लालच देकर उनसे 26 लाख रुपए हड़प लिए । जब उनलोगो ने यह पूछा की ये डबल और प्रॉफिट का काम कैसे होता है तो शिवा साहू ने शेयर मार्केट और क्रिप्टो करासी में पैसा लगाना बताया ।

रायपुर मॉल में पकड़ाया शिवा साहू :– 

पिछले कुछ महीनों से सरसिवा की पुलिस शिवा साहू की तलाश में थी उन्होंने बहुत पहले एक बार शिवा साहू को पूछताछ के लिए पुलिस थाना बुलाया था लेकिन सिंघम फिल्म की तरह ही शिवा साहू के पूरे गांव वाले पुलिस स्टेशन में ऐसी भीड़ लगाई की मजबूरन पुलिस को शिवा साहू को छोड़ना पड़ा ।

साइबर क्राइम की टीम ने मंगलवार को शाम को सरसिवा की पुलिस को यह खबर मिली की आरोपी शिवा साहू के मोबाइल का लोकेशन रायपुर में बता रहा है ,जब सरसिवा की पुलिस टीम ने रायपुर में आगमन किया तब शिवा साहू का पीछा करते करते वो रायपुर के एक  मॉल में पहुंच गए जहां शिवा साहू अपने एक दोस्त दिनेश साहू के साथ मॉल के एक काफी सेंटर में काफी पी रहा था जिसके बाद उन्होंने पिक्चर देखने के प्लान बनाया था मगर सरसिवा पुलिस ने  उन्हें काफी सेंटर पर  धर दबोचा।


शिवा साहू के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाया एक जबरदस्त प्लान :– 

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के महाठग शिवा साहू और दिनेश साहू को रायपुर मॉल के काफी सेंटर में पकड़ने के बाद पुलिस ने एक जबरदस्त प्लान बनाया उन्होंने शिवा साहू के फोन से उनके सभी साथियों को शिवा के द्वारा फोन लगवाया और सभी को बाहर खाने के लिए बुलवाया फाइनली सभी दोस्तो ने बिलासपुर के रेलवे स्टेशन के पास एक ढाबा को एक को डिसाइड किया ।

जिसके बाद बिलासपुर के उस ढाबा पर पहुंचने के बाद शिवा साहू के सभी दोस्त उसका इंतजार करने लगे ठीक प्लान के मुताबिक सरसिवा पुलिस ने शिवा साहू और दिनेश साहू को बिलासपुर ले गए उसके बाद उसके सभी दोस्तो को घेराबंदी करके पकड़ ले गए सभी आरोपी को सरसिवा थाना गिरफ्तार कर ले गए ।

पूर्व में 5 आरोपी हुवे थे गिरफ्तार :–

मिली जानकारी के अनुसार शिवा साहू मामले में पूर्व में पुलिस ने 5 आरोपियों को लिया था गिरफ्त में जिनमे आरोपी टीकाराम साहू,मिथलेश साहू ,संजय साहू, और महेंद्र साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था ।

और वही 19 जून को इसी संबंध में 08 आरोपी जिनमे शिवा साहू,लक्ष्मीनारायण साहू,सूर्यकांत साहू ,रमेश साहू, (दीपक दिनेश साहू) ,भागवत साहू,झागेश साहू,कृष्णकुमार निराला को सरसिवा पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है ।


लोगो से प्राप्त पैसों से स्वयं के लिए संपत्ति खरीद रहे थे महाठगी :– 

शिवा साहू से प्राप्त जप्त गाड़ियां 

विस्तृत मामले में जब  पुलिस के हत्थे चढ़े सभी आरोपी तो पूछता के दौरान उन्होंने यह बताया की लोगो को क्रिप्तो करंसी और शेयर मार्केट में पैसा लगाने का दावा करते थे जिससे लोग उन्हें 30% मुनाफा और 8 महीनो में पैसे डबल होने का लालच से पैसे दे देते थे ।

शिवा साहू और उनके साथियों ने यह भी बताया की वह पैसे को एक दूसरे से रोटेट करते थे जिससे व्यक्तियों को यह लगता था की ये सही है ।

इन्होंने लोगो से प्राप्त पैसों से अपने लिए अच्छी खासी संपत्ति भी बना ली जिससे ये लोग स्वय के लिए संपत्ति बनाना चालू कर दिए थे ।


इन महाठगो से 13 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति जप्त की पुलिस ने :– 

मिली जानकारी के अनुसार शिवा साहू मामले में जब पुलिस ने छानबीन की तो इन सभी आरोपी से लगभग 13 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की ।

जानकारी के अनुसार बताया गया की इन आरोपियों के विभिन्न बैंकों के अकाउंट में जमा 06 करोड़ 40 लाख की राशि को पुलिस ने फ्रिज कर होल्ड कर  दिए । 

इसके अलावा 30 एकड़ जमीन,करीब 2 करोड़ 40 लाख का मकान 64 लाख रुपए का वाहन,25 नग रुपए मदरीबन, 4 करोड़ तीन लाख रुपए नगद, 1 लाख रुपए सोने के आभूषण,10नग मोबाइल जिनकी कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई,और अन्य महंगी समान कुल मिलाकर लगभग 13 करोड़ 57 लाख 61 हजार की संपत्ति को जब्त किया गया है यह कम ज्यादा भी हो सकता है यह सिर्फ एक अनुमति रकम है ।

24 मामले में 4 करोड़ के ठग का मामला आया सामने :– 

पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की रायकोना के शिवा साहू के खिलाफ 24 मामलों में 4करोड़ के ठग का मामला सामने आया है । साथ में पुलिस अधीक्षक जी ने यह भी कहा है की शिवा साहू के साथ मिलकर जिन एजेंटों ने लोगो के रुपयों में धोखाधड़ी का साथ दिया है पुलिस उनकी छानबीन कर रही है इस मामले में किसी को आसानी से छोड़ा नहीं जायेगा ।







कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.