wind forecast
Chattisgarh weather news : छत्तीसगढ़ के पूरे संभागों में हो सकती है जमकर बारिश ?
द्रोणिका के प्रभाव ने बदला मौसम :–
छत्तीसगढ़ में आने वाले 5 दिनों में जमकर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है की यह सब द्रोणिका नाम के एक तूफान के कारण हो रही है ।जिससे छत्तीसगढ़ के सभी अंचलों में मौसम का मिजाज बदला हुवा है।
आने वाले 5 दिन है सबसे प्रभावशील रखनी पड़ेगी सतर्कता :–
छत्तीसगढ़ अंचल में आने वाले 5 दिनों को सबसे प्रभावशील बताया गया है जिसमे आने वाले 5 दिनों में छत्तीसगढ़ में तेज अंधड़ वज्रपात और भारी बारिश की संभावनाओं को दर्शाया गया है ।
द्रोणिका के नाम से आने वाले कुछ घंटो एवं 5 दोनो में मौसम का मिजाज काफी हद तक बदला हुवा है साथ ही आज सोमवार को रायपुर समेत एक दो जगह वज्रपात होने की संभावना बताई गई है ।
जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा :–
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों में छत्तीसगढ़ के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की लगभग संभावना नहीं है ।लेकिन प्रदेश में आने वाले 5 दिनों में गरज चमक अंधड़ वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना भी बताई है ।
मौसम एक्सपर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में होने वाली मौसमी परिवर्तन का जिम्मेदार एक पूर्वी पश्चिमी द्रोणिका है जिसके कारण छत्तीसगढ़ अंचल में ये परिवर्तन हो रहा है जिससे अचानक बारिश होने की संभावना बनी हुई है ।
राजधानी रायपुर में बारिश :–
छत्तीसगढ़ अंचल के राजधानी कहे जाने वाले रायपुर शहर में रविवार के दिन जमकर बारिश हुई है जिसमे रायपुर के तापमान में थोड़ी सी कमी आई है ।रायपुर में बारिश होने के साथ ही वहां का मौसम थोड़ा ठंडा हो गया है जिससे भारी गर्मी से रायपुर को राहत मिली है और वहां का मौसम खुशनुमा हो गया है ।
छत्तीसगढ़ की माने तो अभी सबसे ज्यादा गर्मी छत्तीसगढ़ के डोंगड़गड़ में 42.5 डिग्री सेल्सियस है यही सबसे कम माने तो छत्तीसगढ़ में अभी 21.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकपुर में है । वही बारिश से पहले रायपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस का अधिक तापमान आंकलन किया गया था ।
जानिए कितना रहेगा अधिक और सबसे कम तापमान :–
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ साथ प्रदेश के कई संभागों में आकाश से अंधड़ के साथ मेघा बरसाने की संभावना है इसके साथ ही रायपुर का सबसे अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस माना गया है । आने वाले कुछ घंटो में रायपुर सही अन्य संभागों में भी बारिश होने की संभावना बताई गई है ।
Post a Comment