openweathermap
Weather alerts:– छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच हुई तेज बारिश मौसम विभाग ने जारी किया येलो और रेड अलर्ट ?
छत्तीसगढ़ रायपुर :– मौसम विभाग के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में झमाझम बारिश होने की संभावना बताई गई है ।उसके। साथ ही कई कई एरिया को रेड और येलो अलर्ट भी घोषित किया है ।
> CG weather alerts :–
छत्तीसगढ़ में इस बार लग रहा है की मानसून बहुत पहले ही आ गई है ।
छत्तीसगढ़ वासियों को इस बार बहुत तेज झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने इस जलने वाली गर्मी से छुटकारा पाने की अच्छी खबर दी है । मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटो में तेज वर्षा होने की संभावना जताई है ।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो और रेड अलर्ट भी जारी किया है । छत्तीसगढ़ रायपुर के मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटो में अंधड़ के साथ तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है।
>जानिए कौन सा अलर्ट कितना होता है खतरनाक और इसे कब कब घोषित किया जाता है :–
Green alert 💚 :–
Green alert को तब लागू किया जाता है जब खतरा उतना ज्यादा नुकसान देह नही होता है सिर्फ मामूली सा होता है ।इसमें कोई गंभीर मौसम की उम्मीद नहीं होती है इसका मतलब कोई गंभीर खतरा नहीं होता है ।
Yellow 🟡 alert :–
येलो अलर्ट की घोषणा आपको सचेत करने के लिए किया जाता है ।
येलो अलर्ट का यह मतलब होता है की आप अपने इलाके या रूटीन से सचेत रहे इसके साथ ही आप कुछ सावधानियां भी बरते। येलो अलर्ट के अनुसार आपको कोई खतरा नहीं होता है लेकिन मौसम के हिसाब से अपने जगह और मूवमेंट को सतर्क रखा जाता है ताकि इस परेशानी से बच सके ।
Orange 🧡 alert:–
ऑरेंज अलर्ट जारी करने का घोषणा मौसम विभाग तब करती है जब आपको मौसम के अनुसार और खराब मौसम का सामना करना पड़ता है ।जिस मौसम का असर जीवन पर पड़ सकता है तब ऑरेंज अलर्ट की घोषणा होती है ।इस अलर्ट में आपको जरूरी कामकाज स्कूली बच्चों का देखभाल अच्छे से करना होता है ।
Red ♥️ alert:–
रेड अलर्ट की घोषणा मौसम विभाग बहुत कम ही देता है क्युकी ये बहुत ज्यादा ही गंभीर स्थिति में होने के बाद ही रेड अलर्ट की घोषणा मौसम विभाग करती है ।
रेड अलर्ट का मतलब यह होता है की अपने जान माल़ की सुरक्षा करने का समय आ गया है । देखा जाए तो रेड अलर्ट में इस एरिया में रहे सभी लोगो को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाता है जिससे इन सभी का जान बचाया जा सके।
देखिए छत्तीसगढ़ में कहां कहां जारी किए गए है अलर्ट्स:–
![]() |
छत्तीसगढ़ बारिश की चेतावनी देते हुवे |
> Orange 🧡 alert:–
छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम के बदलाव को देखते हुए कुछ जिलों को ऑरेंज अलर्ट की सूची में शामिल किया गया है जिनके है बीजापुर,सुकमा,दंतेवाड़ा,और बस्तर मौसम विभाग के अनुसार इन सभी जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश भी हो सकती है ।
Yellow 🟡 alert :–
छत्तीसगढ़ में बदलते मौसम को देखते हुवे कुछ जिलों को येलो अलर्ट की सूची में शामिल किया गया है जिसमे है। कोंडागांव,नारायणपुर,कांकेर,धमतरी,राजनादगांव,बालोद,दुर्ग,गरियाबंद,
रायपुर,बेमेतरा,बलरामपुर और इसके साथ ही कवर्धा जिला शामिल है ।
सबसे कम और सबसे ज्यादा तापमान कहां है :–
छत्तीसगढ़ में तापमान के हिसाब से अभी सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ का 41 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान नारायणपुर का 18.2 डिग्री सेल्सियस मौसम विभाग ने दर्ज किया है ।
सोमवार को कितना था तापमान :–
छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के दिन का तापमान रायपुर के माना एयरपोर्ट के आस पास 37.9 डिग्री सेल्सियस और बिलासपुर में 39.4 डिग्री सेल्सियस ,पेंड्रारोड में 38.6 डिग्री सेल्सियस ,जगदलपुर में 32 डिग्री सेल्सियस के आधार पर मौसम विभाग ने सोमवार के दिन का तापमान दर्ज किया है ।
देखिए मौसम विभाग का सिस्टम कौन कौन से राज्य पर स्थित है चक्रवाती परिसंचरण :–
छत्तीसगढ़ रायपुर के मौसम विभाग ने यह जानकारी देते हुवे बताया है की एक चक्रवाती परिसंचरण का अनुमान लगाया गया है जो पूर्वी खराकांड के आसपास के क्षेत्र में औसतन समुद्र तल के 1.5 किलोमीटर पर ऊपर में स्थित देखा गया है।
इसके साथ ही यह भी देखा गया है की एक द्रोणिका दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के ऊपर से स्थित परिसंचरण करते हुए मध्य महाराष्ट्र से होते हुवे पश्चिमी मध्य प्रदेश तक औसतन समुद्र तल के 0.9 किलोमीटर के ऊंचाई के साथ भी देखा गया है ।
इसके साथ ही एक और चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के आस पास के क्षेत्र से होते हुवे औसतन समुद्र तल के 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर देखा गया है ।
Post a Comment