redcliffe lab raipur : नए ias ऑफिसर

 

छत्तीसगढ़ रायपुर :– जिला प्रशासन रायपुर में आई नई प्रशिक्षु IAS सम्हाला अपना नया पदभार 




Chhatisgarh  :– रायपुर जिला प्रशासन में एक नई प्रशिक्षु IAS का आगमन हुवा है ।सुश्री अनुपमा आनंद सहायक कलेक्टर ने आज रायपुर में अपना नया पदभार सम्हाला इसके साथ ही उन्होंने आज अपनी ज्वाइनिंग कलेक्टर डा. श्री गौरव सिंह को दिया ।
केरला राज्य की है नई कलेक्टर सु श्री अनुपमा मैडम :– 
रायपुर शहर की नई प्रशिक्षु आई ए एस मैडम अल्पपुझा जिला,केरल राज्य की निवासी है। उन्होंने वर्ष 2023 बैच में अपना प्रशिक्षु I A S अधिकारी का लक्ष्य पूरा किया है ।
शैक्षणिक योग्यता :–
रायपुर की नई प्रशिक्षु कलेक्टर मैडम सु श्री अनुपमा आनंद मैडम ने अपना शैक्षणिक जीवन का सफर डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम 
प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय ,केरल से इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन
में अपनी शिक्षा पूरी की है ।
कलेक्टर डा. श्री गौरव सिंह जी ने किया पुष्प गुलदस्ते से स्वागत :– 




डा. श्री गौरव सिंह जी ने पुष्प के गुच्छों से नई कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद का स्वागत किया।
इसके साथ ही उन्हें शुभकामनाएं देते हुवे प्रशासनिक परंपरा का निर्वहन करते हुवे नए पदभार के लिए पदार्पण किया उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.