Mahasamund news today

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष और उनकी पार्षद पत्नी ने दी कांग्रेस से इस्तीफा,कर सकते है भाजपा में प्रवेश ?



छत्तीसगढ़ महासमुंद:  युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री जसमीत सिंह बादल मक्कड़( बादल ) जी  एवं उनकी पार्षद धर्मपत्नी श्रीमती जसप्रीत प्रीति बादल मक्कड़ और युवा कांग्रेस के जिला संयोजक युवा सोशल मीडिया के प्रभारी रवि सिंह ठाकुर ने महासमुंद युवा कांग्रेस से अचानक स्तिफा देकर कांग्रेस को अचंभित कर दिया है।

क्यू है नाराज़ ? :– 

महासमुंद नवभारत से बात करते हुवे   युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री बादल मक्कड़ जी ने बताया की  जिला कार्यकारिणी नही बनाने के वजह से वे नाराज चल रहे है।
बता दे की बादल मक्कड़ जी पिछले डेढ़ साल से महासमुंद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष है । तथा उन्होंने अपने इस कार्यकाल में कई बार जिलाकारकारिणी बनाने की मांग की थी लेकिन पार्टी द्वारा उन्हें कोई जवाब नही दिया गया। इसके साथ ही इस दौरान श्री मक्कड़ जी को बहुत सी असम्मान परिस्थितियों से भी गुजरना पड़ा ।

कहां दिया इस्तिफा ? :–

महासमुंद युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री बादल जसमीत मक्कड़ जी ने आज अपना इस्तिफा युवा प्रदेशाअध्यक्ष श्री आकाश शर्मा और इसकी एक प्रतिलिपि संगठन प्रभारी और छत्तीसगढ़ प्रभारी को वाट्स अप और ईमेल के माध्यम से भेज दिया गया।
ठीक इसी प्रकार महासमुंद युवा सोशल मीडिया संयोजक रवि सिंह ठाकुर ने अपना इस्तिफा युवा प्रदेश समन्वयक और प्रदेश सचिव अनूप वर्मा जी को भेजा।
श्रीमती प्रीति बादल मक्कड़ जी वार्ड क्रमांक 13 महासमुंद की पार्षद ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है।


लोकसभा चुनाव :– 

महादमुंद युवा जिलाध्यक्ष के अचानक ही इस्तीफा देने के कारण महासमुंद लोकसभा चुनाव में खलबली मच गई है क्युकी ऐसी  जरूरी लोकसभा  चुनाव में अचानक इतने सालो से रहे कांग्रेस पार्टी को अचानक छोड़ देना कांग्रेस पार्टी को अचंभित कर सकता है।

श्री बादल मक्कड़ से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की पिछले कुछ समय से वे पार्टी में खुद को ठीक महसूस नहीं कर रहे है।
इससे डेढ़ वर्ष पूर्व जब युवा कांग्रेस चुनाव हुवा था तब श्री बादल मक्कड़ जी ने रिकार्ड तोड वोटो से महासमुंद युवा जिलाध्यक्ष का चुनाव जीता था।
इसके पश्चात से ही वे जिला कार्यकारिणी बनाने की  मांग कर रहे है लेकिन उनको कांग्रेस भवन में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा कोई सम्मान नही मिल पाया।
उन्होंने यह भी बताया की 3 मार्च 2024 को यूथ कांग्रेस की बैठक महासमुंद कांग्रेस भवन में रखी गई थी उसके बाद बैठक लेने आए जिला प्रभारी ने उनके युवा कार्यकर्ताओं के साथ एकदम असम्मानजनक व्यवहार भी किया जिससे वे काफी नाराज थे ।

कांग्रेस नेताओ ने की मनाने की कोशिश :– 

कांग्रेस पार्टी  में चलें ये दिन भर घटनाक्रम के बाद बड़े बड़े कांग्रेस नेताओ ने मक्कड़ परिवार और उनके कार्यकर्ताओ समर्थको को मानने की बहुत कोशिश भी की है 

महासमुंद जिलाध्यक्ष श्रीमती रश्मि चंद्राकर जी ने क्या कहा  :– 

महासमुंद कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती रश्मि चंद्राकर जी जिस टाइम ये घटनाक्रम चल रहा था उस टाइम अपने किसी दौरे पर थी । उन्होंने यह भी कहा की इस इस्तीफा का खबर उनको सोशल मीडिया में माध्यम से यह संदेश प्राप्त हुवा है ।
इनके साथ ही उन्होंने कहा है की हम इस मुद्दे की बात को उनके साथ मिलाकर बात करके उन्हे मानने की कोशिश भी करेंगे की वो कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर न जाए।

नामांकन रैली में कर सकते है बड़ी संख्या में भाजपा में प्रवेश  ?:– 

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद युवा कांग्रेस एवं आसपास गांव के युवा कांग्रेस के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में प्रवेश कर सकते है।
3 अप्रैल महासमुंद लोकसभा से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय , उप मुखमंत्री,और संगठन के बड़े नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करेंगी।
होने वाली कुछ भाजपा सभाओं में इन कांगेसजन को भाजपा में प्रवेश कराया जा सकता है ?
भाजपा पदाधिकारियों से बात करने पर उन्होंने कहा है की अभी इस मुद्दे पर कोई बात नही किया जा सकता है ।
इसी में एक पदाधिकारी ने बताया है की बात चल रही है बाकी समय आने पर पता चल जायेगा ।

विस्तृत सभी जानकारी नवभारत e paper महासमुंद से लिया गया है। हमारा उद्देश्य किसी भी पार्टी या धर्म की अवहेलना करना  या उसे ठेस पहुंचाना नही है बल्कि समाज में चल रहे खबरों को समाज के प्रत्येक वक्तियो तक पहुंचना है जिससे वे वर्तमान में Update रह सके धन्यवाद।  

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.