cricket world cup

 

T20 World Cup India squad भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में उतारी अपनी टीम देखे किसको किसको मिला मौका एक तो बहुत खतरनाक प्लेयर है?



वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होगी world cup 2024 cricekt match:– 

जी हां इस बार 20 ओवर का वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने जा रहा है ।
भारत के हेड कोच अजीत अगरकर की अगुवाई में राष्ट्रीय चयन समिति  में जायेगी इस बार भारत वर्ल्ड कप खेलने वेस्ट इंडीज और अमेरिका।
बीसीसी आई सचिव जय शाह से मिलकर भारत के 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई किया गया है जिसमे निम्न नाम शामिल है ।


भारत ने अपने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर कुछ रिजर्व प्लेयर को भी साथ में चुना है जिसमे 

15 सदस्यीय टीम है 

1.रोहित शर्मा (कप्तान/बैट्समैन)
 2.यशस्वी जायसवाल (बैट्समैन)
3.विराट कोहली ( बैट्समैन)
 4.सूर्यकुमार यादव ( बैट्समैन)
5.ऋषभ पंत ( विकेटकीपर/बैट्समैन)
 6.संजू सैमसन (विकेटकीपर/बैट्समैन)
7.हार्दिक पांड्या (उपकप्तान/ ऑलराउंडर)
8.शिवम दुबे ( ऑलराउंडर)
9.रवींद्र जडेजा (स्पिन/ऑलराउंडर)
10.अक्षर पटेल (स्पिन/ऑलराउंडर)
 11.कुलदीप यादव (स्पिनर)
12.युजवेंद्र चहल (स्पिनर)
13.अर्शदीप सिंह (med पेसर)
 14.जसप्रीत बुमराह ( बॉलर)
15.मोहम्मद सिराज ( बॉलर) ।

रिजर्व प्लेयर 

1.शुभमन गिल (बैट्समैन)
2.रिंकू सिंह (बैट्समैन)
3. खलील अहमद (बॉलर)
4.आवेश खान ( बॉलर) ।

16 महीने बाद हो रही है ऋषभ की वापसी :– 


आपको बता दे की भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत की 16 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है ।
16 महीने पूर्व जब ऋषभ पंत का एक कार एक्सीडेंट में हादसा हो गया था तब कोई नही जानता था की ऋषभ अब कब क्रिकेट खेल पाएंगे लेकिन अजीत अगरकर की चयन समिति ने ऋषभ पंत को पूरे 16 महीने बाद फिट माना और उसे वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले  international t20 cricket world cup 2024 में अपना जलवा बिखेरेंगे।

तीन तेज गेंदबाज और 4 स्पिनर को मिली जगह kl Rahul रहे नाकाम :–

वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले t20 world cup cricekt में इस बार भारत ने अपने 3 तेज गेंदबाजों और 4 स्पिनरों को मौका दिया जय जबकि kl राहुल इस बार अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.