chicken biryani
Chhatisgarh raipur :– अशोका बिरयानी में पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले लोगो को मिल गई जमानत लेकिन पुलिस ने फिर से 2 लोगो को लिया हिरासत में ?
छत्तीसगढ़ रायपुर :–
छत्तीसगढ़ रायपुर में बीते कुछ दिनों में रायपुर के फेमस बिरयानी सेंटर अशोका बिरयानी का मामला बहुत सुनने को आ रहा है । जिसमे अशोका बिरयानी में पत्रकारो के साथ मार पीट करने की खबर बहुत आ रही है ।
जानिए क्या था मामला :–
मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिन पहले रायपुर की फेमस अशोका बिरयानी सेंटर में गटर साफ करने उतरे 2 कर्मचारियों की मौत हो गई ।
पुलिस ने मिले तथ्यों से अशोका बिरयानी के संचालक कृष्णकांत तिवारी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 304, और 34 दर्ज किया था ।
Ashoka biryani raipur :–
Ashoka birayani raipur में गटर साफ करने गए दो कर्मचारियों की मौत की खबर से मामला गरमाया हुवा है ।
रायपुर लाभंडी के पास अशोका बिरयानी स्थित एक बिरयानी सेंटर में गटर साफ करने गए 2 कर्मचारियों की मौत की खबर सुन कर गए पत्रकारों के साथ वहां के कर्मचारियों के कर्मचारियों के द्वारा बदसलूकी करने की खबर आ रही है ।
इस मामले में पुलिस ने स्टाफ के 6 लोगो को गिरफ्तार किया था जिसमे सभी सभी 6 लोग के खिलाफ प्रतिबंधित धाराओं के खिलाफ सभी जेल में बंद थे ।
लेकिन इसमें से सभी 6 लोगो को कुछ दिन बाद जमानत मिल गई थी जिसके बाद पुलिस ने इन 6 लोगो में से 2 लोगो को फिर से हिरासत में ले लिया है । जिसके रोहित चंद और रोमिना मंडल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है ।
Post a Comment