Iran airstrikes in Pakistan
इरान ने अपने मिसाइल और ड्रोन से किया पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक
ईरान ने अपने सबसे तेज गति से चलने वाले ब्लैस्टिक मिसाइल और
आत्मघाती ड्रोन के मदद से किया पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर
सर्जिकल स्ट्राइक ।
ईरान और पाकिस्तान की सीमा दोनो एक बलूचिस्तान
ईरान और पाकिस्तान अपने सीमा में बलूचिस्तान के साथ 1000 किलोमीटर
की सीमा बाटती है ।
ईरान ने (जैश अल_ अदल) के ठिकानों के उपर किया है हमला दक्षिण
पश्चिम प्रांत के बलूचिस्तान के (कोह _ए _सब्ज़) इलाके में किया गया दावा
किया जा रहा है ।
ईरान ने यहा पर ब्लैस्टिक मिसाइल से और ड्रोन से किया है हमला।
पाकिस्तान कह रहा है की हमले में 2 बच्चो की मौत हो गई
पाकिस्तान ने क्या कहा
मंगलवार को ईरान के द्वारा किया गया हमला
से 2 बच्चो की मौत और कई अन्य जख्मी होने का दावा किया है ।
ईरान ने क्या कहा
ईरान ने कहा है की आतंकवादी संगठन (जैश_अल
_अदल_) से जुड़े दो ठिकानों को हमने तबाह कर दिया है।
ईरान की सेना से जुड़ी एक न्यूज एंजेसी ने इसकी
जानकारी दी है की
पाकिस्तान ने इस कार्यवाही को अवैध बताया है और कहा
है की इसका
परिणाम गंभीर से गंभीर हो सकता है ।
तीसरा देश है पाकिस्तान जहा हुवा है ईरान का हमला
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में इराक और सीरिया के बाद बताया जा रहा है की पाकिस्तान तीसरा देश है जहा ईरान ने हमला किया है।
Post a Comment