durg roadways raipur
रायपुर दुर्ग मार्ग रहेगा 6 दिनो के लिए बंद
कुम्हारी ओवर ब्रिज के दुर्ग से रायपुर मार्ग निर्माणधीन कार्य और लोटिंगटेंडर कार्य होना है 8 जनवरी से प्रारंभ :
रायपुर से दुर्ग आने जाने वालों के लिए कुमारी ओवर ब्रिज में लोड लास्टिंग का कार्य 8 जनवरी से चालू हो गया है इस कारण रायपुर से दुर्ग का मार्ग को अगले 6 दिनो के लिए बंद कर दिया गया है।
बदले रास्तों से कर सकेंगे आने जाने का उपयोग
जाम की स्तिथि से बचने के लिए कीजिए ये उपयोग
यातायात पुलिस के द्वारा हल्का चार पहिया वाहन कार, सुमो, जीप मालवाहक गाडियां या दो पहिया वाहन निम्न अनुसार ये उपाय कीजिए।
चरोदा छेत्र के नागरिक : रायपुर आने जाने के लिए रायल खालसा ढाबा से उरला कुरूद डीह, पहांदा,से अम्लेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग का उपयोग कर सकते है ।
खुर्सीपार और भिलाई छेत्र : रायपुर आने जाने के लिए सिरसा गेट चौक से सिरसा कला से मोतीपुर से अम्लेश्वर मार्ग का उपयोग कर सकते है ।
दुर्ग सेक्टर एरिया ,नेहरू नगर,सुपेला,और पावरहाउस के लोग : रायपुर आने जाने के लिए नेवई, उतई, फुंडा मोतीपुर से अम्लेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का उपयोग कर सकते है।
Post a Comment