शोरूम के पहली मंजिल से महिला ने कूदा दी नई नवेली महिंद्रा थार
नई नवेली महिंद्रा थार नींबू के ऊपर टायर चलाते चलाते अचानक दब गया एक्सीलेटर कार समेत महिला पहली मंजिल से गिरी : Viral Video
देश विदेश में आए दिन तरह तरह के वाकिया होते रहता है जो सुखरियों का विषय बना होता है ठीक उसी तरह भारत देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
मिली जानकारी अनुसार पूरा मामला भारत की राजधानी दिल्ली का है जहां सोमवार एक दंपति कार खरीदने दिल्ली के निर्माण विहार स्थित एक महिंद्रा शोरूम गए थे जहां कार खरीदने के बाद कार मालकिन ने नींबू के ऊपर टायर चलाते चलाते गलती से कार के एक्सीलेटर पर पैर रख दिया जिससे कार पहली मंजिल का शिशा तोड़ते हुए नीचे फुटपाथ पर जा गिरा।
पारंपरिक अनुष्ठान कर रहे थे कार मालिक :–
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि कार मालिक ने कार की खरीददारी पूरी ही की थी तभी कार के पहिए पर पारंपरिक अनुष्ठान नींबू निचोड़ने का कार्य चल रहा था तभी अचानक महिला ने कार के एक्सीलेटर पर पैर रख दिया और कार शो रुम के पहली मंजिल का शीशा को तोड़ते हुए नीचे फुटपाथ पर एक मोटरसाइकिल के ऊपर जा गिरी जिसका वीडियो किसी ने शोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद शोशल मीडिया में यह घटना सुखियों का विषय बना हुआ है ।
Brand-new Thar crashes out of Delhi showroom after buyer accidentally hits the accelerator
— The Indian Express (@IndianExpress) September 9, 2025
Read more here: https://t.co/3uGgmK2YwH pic.twitter.com/YuFr4felpn
हादसे में घायल हुई महिला की स्तिथि सामान्य:–
मिली जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयानक था जिसके बावजूद किसी राहगीर को चोट नहीं आई परिवार या शो रुम वालों की तरफ से अभी किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई , हादसे में घायल हुई महिला की स्तिथि भी सामान्य बताई जा रही है कार सीधे शोरूम का शिशा तोड़ता हुआ पहली मंजिल से उल्टे गिरा वायरल वीडियो में आप अंदाजा लगा सकते है कि नई महिंद्रा कार का पहली मंजिल से नीचे गिरने वाला वो मंजर कितना भयानक रहा होगा ।
Post a Comment