कोई हुआ बेहोश तो कोई भूत भूत कहकर चिल्लाने लगा जब अंतिम संस्कार के दिन जिंदा घर आया मरा हुआ बेटा
CG : अन्तिम संस्कार के दिन जिंदा घर आया मरा हुआ बेटा परिजनों का मातम अचानक दहशत में बदला
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां परिजनों के द्वारा जिस बेटे का अंतिम संस्कार किया जाना था वह बेटा अंतिम संस्कार के पहले अचानक जिंदा दरवाजे पर खड़ा हो गया जिससे परिजनों का मातम अचानक दहशत में बदल गया ।
अपनी पत्नी को छोड़ने मायके गया था फिर हो गया अचानक गायब :–
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गेवरा बस्ती का है जहां गेवरा बस्ती के निवासी हरिओम वैष्णव अपने पत्नी को 05 सितंबर 2025 को मायके छोड़ने के लिए गया था जिसके बाद वह अपने पत्नी के मायके से वापिस निकल गया लेकिन अपना घर नहीं पहुंच पाया अचानक गायब हो गया ।
नदी में मिली लाश टैटू से की गई शिनाख्त :–
मिली जानकारी के अनुसार हरिओम के वापस नहीं आने पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस द्वारा हरिओम को ढूंढा जाने लगा जहां सोमवार को डंगनिया नदी में एक लाश तैरते हुई दिखी लाश पानी में पूरी तरीके से फूल गया था जिसके कारण लाश चेहरे से पहचान नहीं आ रहा था फिर परिजनों के द्वारा मृतक के शरीर पर लगे टैटू से उसकी शिनाख्त हरिओम वैष्णव के नाम से की गई ।पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।
अंतिम संस्कार के पहले घर आया लड़का कोई बेहोश हुआ तो कोई कहने लगा भूत भूत :–
मिली जानकारी के अनुसार जब मंगलवार के दिन अंतिम संस्कार था तब अंतिम संस्कार से पहले अचानक हरिओम वैष्णव दरवाजे पर आ कर खड़ा हों गया जिसके बाद उसे देखते ही अचानक मातम दहशत में बदल गया कोई बेहोश हो गया तो कोई भूत भूत कहकर चिल्लाने लगा और वहां से भाग गया ।
पारिवारिक विवाद से चला गया दूसरे गांव :–
हरिओम वैष्णव के अचानक आने से परिजनों में अफरा तरफरी मच गई जब सच में सबको यकीन हुआ कि यह हरिओम है और यह जिंदा है तब जाकर कही मामला शांत हुआ हरिओम ने बताया कि वो पारिवारिक विवाद के चलते बिना बताए दूसरे शहर चला गया था जिसके बाद पुलिस अज्ञात शव के बारे में पहचान कार्य में जुट गई।
Post a Comment