चारपाई पर सोया था तीन महीने का मासूम बंदर ने उठाकर पानी भरे नीले ड्रम में डाला
बंदरों का आतंक खाट पर सोए तीन महीने के मासूम को उठाकर ऊपर छत के पानी भरे नीले ड्रम में डाला : मौत
देश विदेश में आज कल तरह तरह की खबरें आते रहती है जिसमे लोगों को यकीन तक नहीं होता कि क्या वाकई में ऐसा हो सकता है ? ठीक इसी तरह भारत के उत्तरप्रदेश के सीतापुर से ऐसे ही एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां बंदरों के आतंक से स्थानीय लोग परेशान हो गए है हाल ही में एक बंदर ने चारपाई पर सोए तीन माह के मासूम बच्चे को उठाकर ऊपर छत के पानी भरे नीले ड्रम में डाल दिया जिससे मासूम को मौत हो गई।
स्नान करने गई मां वापस आई तो बच्चा गायब :–
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सीतापुर के मछरेहटा के सूरजपुर का है जहां गांव के अनुज यादव का तीन माह का बेटा गुरुवार सुबह घर के कमरे में खाट पर सोया था जहां बच्चे की मां सरिता ने बच्चे को चारपाई में सुलाकर स्नान करने के लिए चली गई जब बच्चे की मां सरिता वापस आकर देखती है तो बच्चा चारपाई से गायब था जिसके बाद सरिता ने इसकी सूचना परिजनों को दी कि बच्चा गायब हो गया है ।
बच्चा मिला ऊपर छत के पानी भरे नीले ड्रम में उतराता हुआ :–
मिली जानकारी के अनुसार जब परिजनों ने बच्चे की तलाश की तब बच्चा कही नहीं मिला जिसके बाद जब अनुज ने ऊपर छत पर पानी भरे नीले ड्रम को देखा तो वो एकदम चौंक गया उसका तीन माह का मासूम बच्चा नीले ड्रम के पानी में उतराता हुआ मिला जिसे तुरंत लेकर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछरेहटा लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पहर गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ।
अक्सर घर के घुस जाते है बंदर :–
मिली जानकारी के अनुसार अनुज ने बताया की बंदर अक्सर उसके घर के अंदर घुस जाते है जिस दिन यह घटना हुआ तब सीढ़ियों पर गेहूं बिखरा हुआ था जिससे लग रहा है कि बंदरों ने ही उठाकर उसके बच्चे को ऊपर छत के पानी भरे नीले ड्रम में डाल दिया ।
परिजनों के तहरीर देने से किया मना:–
मामले की जानकारी मिलने के बाद सूरजपुर चौकी प्रभारी गजेंद्र खरवार ने बताया कि मामले की सूचना पर वह पीड़ित के घर गया था लेकिन अनुज ने इस मामले में तहरीर देने से मना कर दिया ।
Post a Comment