महासमुंद गांजा तस्कर से 60 हजार रुपए लेने के आरोप में एसपी ने किया चार आरक्षकों को निलंबित

 महासमुंद : जिले में गांजा तस्कर से 60 हजार रुपए लेने के आरोप में एसपी ने किया चार आरक्षकों को निलंबित 

महासमुंद 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक चौंकाने वाले खबर सामने आ रहीं है जहां गांजा तस्करी के जुर्म में पकड़े गए आरोपी को बाहर निकलने के एवज में 60 हजार रुपए  लेने के आरोप में  एसपी द्वारा चार आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया।

गांजा और नकली नोट का कारोबार करता है आरोपी :– 
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भीखम चंद्रवंशी ने बताया कि वह गांज उड़ीसा से गांजा और नकली नोट लाकर महासमुंद के रस्ते से कारोबार करता है जिसे गांजा तस्कर के जुर्म में पटेवा पुलिस ने पकड़ा था ।

कवर्धा में नकली नोटो के साथ पकड़ाया आरोपी फिर खुल गई सबकी पोल :– 
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भीखम सूर्यवंशी को कवर्धा पुलिस ने 500 के 15 नकली नोटो के साथ पकड़ा जिसके बाद आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी ने सारी पोल पट्टी खोल दी ।

जांच के बाद एसपी ने चार आरक्षक को किया निलंबित :– 
मिली जानकारी के अनुसार जांच के बाद एसपी ने पटेवा के चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया पूरा मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी भीखम सूर्यवंशी नकली नोटो का कारोबार करने जा रहा था,  जिसके बाद आरोपी को कवर्धा पुलिस ने 500 के 15 नकली नोटो के साथ पकड़ लिया जब आरोपी से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि उसे पुलिस द्वारा शरण मिली थी जिसमें बताया कि गांजा तस्कर के जुर्म में उसे पटेवा पुलिस ने पकड़ा जो बाहर निकलने के एवज में 60 हजार रुपए दिए  मामले का खुलासा होने के बाद हड़कंप की स्तिथि बन गई ।
जिसके बाद महासमुंद एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए जांच के बाद एसपी ने पटेवा के चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद पति और बेटे ने की मां से मारपीट दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज

 महासमुंद : महिला ने अपने बेटे और पति के खिलाफ दर्ज करवाई मारपीट करने की शिकायत 

Blogger द्वारा संचालित.