एंबुलेंस ड्राइवर ने घायल मरीज के सिर में लगाया टांका

 महासमुंद : एंबुलेन्स ड्राइवर ने घायल मरीज के सिर में  लगाया टाका स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के ऊपर उठ रहे सवाल ?

महासमुंद 
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के ऊपर सवाल उठाने चालू कर दिए है दरअसल महासमुंद जिले में एक एंबुलेंस ड्राइवर ने सड़क हादसे में घायल हुए एक मरीज के सिर पर टांका लगा दिया जिससे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के ऊपर सवाल खड़े कर दिए ।

CHMO ने दिए FIR करने के निर्देश :– 
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला महासमुंद जिले के बागबाहरा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां सड़क हादसे में घायल एक मरीज को एंबुलेन्स ड्राइवर ने सिर पर टांका लगा दिया । मामला प्रकाश में आते ही CHMO ने डाक्टर–ड्रेसर–स्टाफ– तथा एंबुलेंस ड्राइवर के ऊपर FIR करने के निर्देश दे दिए है , इस तरह की घटनाएं होने से मरीज के जान को खतरा हो सकती है ।
इससे पहले भी गरियाबंद जिले में महिला नर्स गार्ड ने महिला मरीज को लगाई थी इंजेक्शन :– 
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना पहला नहीं है इससे पहले भी पिछले 19 अगस्त को ऐसा ही मामला गरियाबंद जिले से सामने आया था जहां एक महिला गार्ड ने नर्स के बदले एक महिला मरीज को इंजेक्शन लगाया था उस समय भी स्वास्थ्य विभाग के ऊपर सवाल उठ रहे थे।
जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त से शक्त कार्यवाही :– 
CHMO महासमुंद डॉ नागेश राव के ने बताया कि एंबुलेंस ड्राइवर द्वारा किए गए इस हरकत पर संज्ञान लेते हुए BMO को भी नोटिस जारी किया गया है और कहा गया है कि एंबुलेंस ड्राइवर ने जिस वक्त घायल मरीज के सिर पर टांका लगाया इस दौरान जो भी डॉक्टर ड्रेसर स्टाफ मौजूद थे सभी के ऊपर FIR करने के लिए आवेदन भी दिया गया ।

जिसमें BMO बागबाहरा डॉक्टर B.S. बढ़ई ने बताया कि जिस दिन ये घटना हुई थी तब मैं उस दिन अवकाश में था CHMO ने जिले के सभी BMO को कड़े निर्देश दिए है ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही से बचा जा सके साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी इस तरह की लापरवाही में दोषी पाता है उसपर सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद पति और बेटे ने की मां से मारपीट दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज

 महासमुंद : महिला ने अपने बेटे और पति के खिलाफ दर्ज करवाई मारपीट करने की शिकायत 

Blogger द्वारा संचालित.