थल सेना शिविर दिल्ली में हुए महासमुंद के दो कैडेट्स चयनित
महासमुंद : थल सेना शिविर दिल्ली में महासमुंद के दो कैडेट्स का हुआ चयन
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के महाप्रभु वल्लभाचार्य पीजी कालेज के दो कैडेट्स CQMS नैवेद्य कुमार और Sergeant जागृति दीवान का थल सेना शिविर दिल्ली में चयन हुआ है , जिसमे महाविद्यालय महासमुंद के 27 सीजी बटालियन से चयनित दोनों कैडेट्स ने शुरुआत में हुए बिलासपुर में लगभग 20 दिनों तक चले दो शिविरों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए
महाविद्यालय सहित महासमुंद जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे है येr कैडेट्स :–
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में चले शिवर के बाद ये कैडेट्स लखोली ,आरंग के लिए भी चयनित हुए जहां TSC3,IGC, डिकैत एक एवं डिकैत दो में बेहतर प्रदर्शन किए जिसके बाद दोनों कैडेट्स का चयन आल इंडिया रैंक थल सेना शिविर नई दिल्ली में चयन हुआ , वर्तमान में दोनों कैडेट्स महाविद्यालय सहित महासमुंद जिले का प्रतिनिधित्व भी कर रहे है ।
उपलब्धि पर मिली बधाई :–
मिली जानकारी के अनुसार दोनों कैडेट्स की उपलब्धि पर बटालियन के COMANDING OFFICER एवं एडम ऑफिसर , महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती करुणा दुबे जी , NCC के ऑफिसर Lieutenant प्रदीप कन्हरे एवं डॉ रीता पांडे सहित अन्य ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
Post a Comment