महासमुंद परीक्षा दिलाने जा रहा था युवक सड़क हादसे में हो गया घायल

 महासमुंद : परीक्षा दिलाने गया युवक सड़क हादसे में घायल

महासमुंद ,

छत्तीसगढ़ के महासमुंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खट्टी से परसदा जाने वाले रोड में यह हादसा हुआ है जहां खट्टी से परसदा मार्ग के साहू मुर्गी फार्म पास यह घटना घटी हादसे में परीक्षा दिलाने जा रहे युवक घायल हो गया।

अपने घर से परीक्षा दिलाने के लिए निकला था युवक :– 

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 05 तमोरा निवासी शत्रुघन साहू ने पुलिस में जानकारी दी कि उसका पुत्र टकेश्वर साहू उम्र तकरीबन {27} वर्ष 08 अगस्त 2025 को सुबह तकरीबन 9.40 के आस पास परीक्षा दिलाने के लिए घर से अपने मोटर साइकिल क्रमांक CG06GR0757 को चलाते हुए गया था ।

हादसे के बाद युवक को डायल 112 की सहायता से उपचार के लिए ले जाया गया :–

मिली जानकारी के अनुसार शत्रुघन ने बताया कि खट्टी गांव से परसदा जाने वाले मार्ग पर साहू मुर्गी फार्म के पास महासमुंद से परसदा जा रहा मोटरसाइकिल के चालक टिकेश्वर साहू ग्राम परसट्टी निवासी अपने मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टकेश्वर साहू के मोटरसाइकिल को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया ठोकर इतना जोरदार था कि टकेश्वर साहू अपने मोटरसाइकिल के साथ ही नीचे गिर गया जहां वह घायल हो गया हादसे के बाद डायल 112 की सहायता से टकेश्वर साहू को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया ।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी टिकेश्वर साहू ग्राम परसट्टी निवासी के खिलाफ धारा 184 मोटर वाहन अधिनियम 125{a} bns , 281 bns दर्ज कर शिकायत दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद पति और बेटे ने की मां से मारपीट दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज

 महासमुंद : महिला ने अपने बेटे और पति के खिलाफ दर्ज करवाई मारपीट करने की शिकायत 

Blogger द्वारा संचालित.