जबरदस्ती पैसा मांगने से नहीं देने पर नुकीली वस्तु से वार
महासमुंद : जबरदस्ती पैसा मांगने से नहीं देने पर नुकीली वस्तु कर की मारपीट
छत्तीसगढ़ , महासमुंद
छत्तीसगढ़ के महासमुंद के नया रावणभाठा से जबरदस्ती पैसा मांगने पर नहीं देने से उसपर नुकीली वस्तु से वार कर मारपीट कर चोटिल करने का मामला सामने आया है , जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई ।
पेंटिंग का काम खत्म करके रात को वापिस घर आ रहा था पीड़ित :–मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद रावणभाठा निवासी नीरज नाविक पेशे से पेंटर है जो महासमुंद के शिवालिया पार्क में पुष्पेंद्र चंद्राकर के निर्माणधीन मकान में काम कर रहा था जो 03 अगस्त 2025 को काम खत्म करके तकरीबन रात 9.00 बजे अपने घर जा रहा था जिसके बाद कृष्णा मंदिर महासमुंद के पास शिद्दू सेंद्रे अश्लील गाली गलौज कर रहा था ,जिसके बाद उसने नीरज को देखकर उससे जबरन पैसा मांगा ।पैसा नहीं देने पर नुकीली वस्तु से वार तथा मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी :–
मिली जानकारी के अनुसार नीरज ने यह शिकायत दर्ज करवाई है की सिद्दू सेन्द्रे ने उसे जबरन पैसा मांगा नहीं देने पर सिद्दू ने नीरज के साथ तू मुझे पैसा नहीं देगा करके अश्लील गाली गलौज करते हुए तथा जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की और अपने पास रखे नुकीली वस्तु से उसके दायां पैर में वार कर दिया ,जिससे नीरज चोटिल हो गया ।
घटना को देखने सुनने वाले संतोष सोनवानी और विनोद साहू ने बीच बचाव किया ।पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित नीरज नाविक ने इसकी सूचना पुलिस को दी फिर शिकायत दर्ज करवाई पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 115{2} बीएनएस, 296–बीएनएस, 351{3} बीएनएस दर्ज कर अपराध कायम किया है ।
Post a Comment