पत्नी के आगे वीडियो कॉल में शिक्षक पति ने लगाया फांसी
महासमुंद : पत्नी के सामने वीडियो कॉल कर शासकीय शिक्षक पति ने लगा ली फांसी
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पत्नी के आगे शिक्षक पति ने वीडियो कॉल करके सामने में फांसी लगा ली , इस घटना ने स्थानीय निवासियों को झकझोर कर रख दिया है ।
पति था वर्ग 02 में शासकीय शिक्षक :–
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला महासमुंद वार्ड क्रमांक 02 के श्री राम वाटिका की है जहां महासमुंद जिले के पिथौरा क्षेत्र के ग्राम छिंदौली शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में वर्ग 02 के पद पर कार्यरत शासकीय शिक्षक दिनेश साहू उम्र 37 वर्ष ने आज फांसी लगा ली ।
हर्बल लाइफ मीटिंग में मुंबई गई थी पत्नी रात 2 बजे पति ने वीडियो कॉल किया किसी बात से गुस्सा होकर पत्नी के सामने वीडियो कॉल में ही फांसी लगा ली पति ने :–
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पत्नी चंदेश्वरी साहू हर्बल लाइफ फिटनेस की एजेंट थी जो हर्बल लाइफ में हुए मीटिंग के लिए मुंबई गई थी पति ने रात 2.00 बजे पत्नी को वीडियो कॉल किया जिसके बाद दिनेश किसी बात से गुस्सा हो गया ।
पत्नी के साथ वीडियो कॉल के दौरान सीलिंग फैन से फांसी लगा लिया पति ने :–
मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त ये घटना हुआ तब दूसरे रूम में दिनेश और पत्नी चंदेश्वरी साहू की दो बच्चियां दूसरे कमरे में सो रही थी जिसके बाद दिनेश ने पत्नी को वीडियो कॉल कर घर पर लगे सीलिंग फैन से फांसी लगा ली जिससे उसकी जान चली गई ।
पुलिस जांच में जुटी:–
घटना होने के बाद पत्नी ने किरायेदारों को फोन किया लेकिन तब तक दिनेश की जान जा चुकी थी महासमुंद पुलिस ने मार्ग कायम कर शिक्षक दिनेश की फोन की जांच प्रारंभ कर दी जिससे इस मामले का खुलासा हो सके।
Post a Comment