आधी रात में शख्स को आया टॉयलेट जब गया बाहर तो शेर को देख कर निकल गई...

 आधी रात में लगी युवक को टॉयलेट बाहर निकला तो शेर को देख कर निकल गई ....

देश विदेश , डेस्क..

देश में इन दिनों एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा सकता है कि जब भी शेर और इंसान की मुलाकात आमने सामने होती है तो ये मुलाकात एक कहानी बन जाती है जिसे लोग पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखते है , हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति का सामना शेर से हो जाता है शेर के अचानक सामने आते ही जो हाल व्यक्ति का होता है उसे देख कर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि यदि इसके जगह हम होते तो हमारा रिएक्शन कैसा होता।

अचानक एक दूसरे के सामने आ गए शेर और इंसान :– 

मिली जानकारी के अनुसार शोशल मीडिया में हाल ही में एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमे अचानक से इंसान और शेर का सामना सामना हो जाता है जिसके बाद दोनों का रिएक्शन ही कुछ अलग होता है ।

वायरल वीडियो में एक शेर चुप चाप कमरे के पीछे से आते रहता है जहां एक गार्ड भी मौजूद होता है अचानक गार्ड को भी बाथरूम जाना होता है जिसके बाद गार्ड और शेर का आमना सामना हो जाता है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है ।

शेर और इंसान दोनों ही डर गए :– 

वीडियो में देखा जा रहा है कि कुत्तों को शेर की आहट पहले ही हो गई थी जिसकी वजह से कुत्ते भौंकना चालू कर दिए थे जिसके बाद शेर धीरे धीरे कमरे के सामने आते रहता है मगर शेर का सामना इंसान से हो जाता है । कहते है की जंगल का राजा शेर किसी से नहीं डरता है लेकिन अचानक इंसान के आगे सामना सामना होने के कारण दोनों को ही डर का सामना करना पड़ता है दोनों एक दूसरे को देख कर भाग जाते है ।देखे वे वायरल वीडियो 

Viral VIDEO:–




कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.